ब्रेकिंग:

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को बड़ा झटका , कार्यकारी अध्यक्ष रामदयाल उइके बीजेपी में शामिल

रायपुर / लखनऊ : छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. राज्य में विधानसभा चुनाव प्रचार शुरू होने से पहले ही कांग्रेस के कद्दावर नेता और कार्यकारी अध्यक्ष रामदयाल उइके ने पार्टी छोड़ दी है और उन्होंने भाजपा का दामन थाम लिया है. रामदयाल उइके वर्तमान में विधायक हैं और राज्य के मतदाताओं में उनकी ठीक-ठाक पैठ मानी जाती है. अब चुनाव से ऐन पहले उनका पार्टी छोड़ना कांग्रेस के लिए बड़ा झटका है. कांग्रेस छत्तीसगढ़ में सत्तारूढ़ भाजपा को हटाने के लिए जोर-शोर से प्रयास में जुटी है, लेकिन कार्यकारी अध्यक्ष रामदयाल उइके के अलविदा कहने के बाद पार्टी के प्रयासों को भी धक्का लग सकता है.कांग्रेस नेता रामदयाल उइके ने भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और राज्य के मुख्यमंत्री रमन सिंह की मौजूदगी में पार्टी ज्वाइन की. आपको बता दें कि रामदयाल उइके 4 बार विधायक रहे हैं. अजीत जोगी ने उन्हें बीजेपी से कांग्रेस में शामिल कराया था. वर्ष 2000 में उन्होंने अजीत जोगी के लिए मरवाही सीट छोड़ दी थी, अब फिर भाजपा में शामिल होने के बाद कयास लगाया जा रहा है कि वे मरवाही से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ सकते हैं. दूसरी तरफ, इस मामले में छत्तीसगढ़ पीसीसी चीफ भूपेश बघेल का कहना है कि कल ही रामदयाल उइके से मुलाकात हुई थी. चुनाव का मौसम है आना जाना लगा रहेगा. हमारी सीईसी की बैठक हो गई है. 3-4 दिन में पहली लिस्ट आ जाएगी.

Loading...

Check Also

भाजपा सरकार में किसानों की लगातार हो रही है उपेक्षा: अखिलेश यादव

अनुपूरक न्यूज एजेंसी, लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com