छत्तीसगढ़। नारायणपुर में नक्सलियों ने सुरक्षाबलों पर हमला कर दिया जिसके चलते हमले में आईटीबीपी के सहायक कमांडेंट सहित दो जवान भी शहीद हो गए हैं। नक्सलियों ने नारायणपुर-बारसूर रोड पर सुरक्षाबलों की रोड ओपनिंग पार्टी पर हमला किया। इसी के साथ नक्सलियों ने हमला करने के बाद शहीद जवानों के हथियार के साथ सामान भी लूटकर ले गए।
नक्सली हमले में सहायक कमांडेंट सुधाकर सिंदे (नांदेड़, महाराष्ट्र) और 45 बीएन आईटीबीपी के जवान गुरमुख (पंजाब) शहीद हो गए। दोनों जवान आईटीबीपी के आईटीबीपी के ई कोय 45 बटालियन के थे। हमले के बाद घटनास्थल पर सैन्य मदद पहुंचा दी गई है। सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन भी जारी है।