राहुल यादव, लखनऊ । भारत के किसान मसीहा पूर्व प्रधानमंत्री ,हमारे आदर्श चौधरी चरण सिंह जी की 34वी पुण्यतिथि के एक दिन पूर्व आज राष्ट्रीय लोकदल छात्र सभा ने लख़नऊ में असहाय एवं निर्धनता के कारण भोजन न ले पाने वाले लोगो मे जाकर खाद्य सामग्री, भोजन, आवश्यक दवाएं,एवं फलों का वितरण किया। छात्र सभा के प्रदेश अध्यक्ष अभिषेक सिंह चौहान ने कहा कि चौधरी साहब का सपना था कि उनके देश का किसान ,मजदूर कभी आर्थिक तंगी से न गुजरे ,कोई भूखा न रहे कोई भोजन के अभाव में न रहे। हम छात्र नौजवान आदरणीय चौधरी चरण सिंह जी को अपने श्रध्दा सुमन अर्पित करते है।आजीवन उनके बताए रास्ते पर चलने का प्रण लेते हैं।
चौधरी चरण सिंह की पुण्यतिथि पर आरएलडी छात्र सभा ने भोजन, आवश्यक दवाओ एवं फलों का वितरण किया
Loading...