एशेज के तीसरे टेस्ट में चोटिल होने के बाद चौथे टेस्ट में वापसी करते हुए स्टीव स्मिथ ने एक और शतक जड़ दिया है। मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रेफर्ड स्टेडियम में खेले जा रहे सीरीज के चौथे टेस्ट की पहली पारी में एक बार फिर से स्टीव स्मिथ ने टीम को संभाला। 28 रन पर दो विकेट गिरने के बाद पूर्व कप्तान स्मिथ ने लाबुशाने के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया और तीसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी कर डाली। स्मिथ ने सीरीज का अपना तीसरा और करियर का 26वां शतक भी पूरा किया। स्मिथ ने अपने शतक के साथ ही कई दिग्गजों को भी पीछे छोड़ दिया और कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए। स्मिथ ने अपना 26वां टेस्ट शतक मात्र 121वीं पारी में पूरा किया। इस हिसाब से वे सबसे कम पारियों में ये उपलब्धि हासिल करने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए।
उन्होंने सचिन तेंदुलकर और सुनील गावस्कर को पीछे किया। इन दोनों ही दिग्गजों ने 136 पारियों में 26वां शतक लगाया था। स्मिथ से आगे सिर्फ सर डॉन ब्रेडमैन हैं जिन्होंने ये उपलब्धि 69वीं पारी में ही हासिल कर ली थी। स्मिथ के अब एशेज सीरीज में 11 शतक हो गए हैं। वे एशेज में सर्वाधिक शतकों के मामले में पूर्व कप्तान स्टीव वॉ से आगे निकल गए हैं। वॉ ने 10 शतक लगाए थे। स्मिथ से आगे अभी सिर्फ डॉन ब्रेडमैन (19) और जैक होब्स (12) ही हैं। बात करें कई मौकों पर किसी टेस्ट सीरीज में तीन या उससे अधिक शतक लगाने की तो इस मामले में स्मिथ अब सुनील गावस्कर, ब्रायन लारा और मैथ्यू हेडेन से आगे निकल गए हैं। स्मिथ ने चार बार किसी सीरीज में तीन या उससे अधिक शतक लगाये हैं। स्मिथ से आगे सिर्फ गैरी सोबर्स और डॉन ब्रेडमैन ही हैं। दोनों ही दिग्गजों ने 5 बार ये कारनामा किया है। स्मिथ अब तक इस सीरीज की तीन टेस्ट की चार पारियों में तीन शतक और एक अर्धशतक की मदद से 450 से अधिक रन बना चुके हैं। इस दौरान स्मिथ का औसत भी 150 से अधिक का रहा है।