लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पीएम मोदी के मैं भी चौकीदार हूं अभियान पर एक बार फिर निशाना साधा है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा है कि शिक्षामित्र, यूपी बीपीएड, यूपी ग्राम रोजगार सेवक, यूपी आंगनवाड़ी सहायिका, यूपी आशा बहू, यूपी रसोईया आदि का इंडिकेट करते हुए लिखा है कि इन लोगों को स्थाई रोजगार चाहिए न कि चौकीदार। साथ ही लिखा कि ‘विकास’ पूछ रहा है। भाजपा अपनी रैलियों में केवल विपक्ष की ही बातें क्यों कर रही है? क्या भाजपा के पांच साल के शासनकाल में उनकी अपनी कोई भी सकारात्मक उपलब्धि नहीं है? जनता के आक्रोश और हार के डर से भाजपा के नेता और कार्यकर्ता गर्मी का बहाना करके चुनाव प्रचार से बच रहे हैं।
‘विकास’ पूछ रहा है… भाजपा अपनी रैलियों में केवल विपक्ष की ही बातें क्यों कर रही है? क्या भाजपा के पाँच साल के शासनकाल में उनकी अपनी कोई भी सकारात्मक उपलब्धि नहीं है?जनता के आक्रोश और हार के डर से भाजपा के नेता और कार्यकर्ता गर्मी का बहाना करके चुनाव प्रचार से बच रहे हैं. इससे पहले भी अखिलेश ने चौकीदार कैंपेन पर हमला बोला था। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा था कि सोशल मीडिया पर खुद को चौकीदार कहना आसान है पर कोई उन युवाओं की आवाज भी सुने जो नौकरी न मिलने की वजह से चौकीदारी करते हैं। “मैं भी चौकीदार’’ की मार्केटिंग उन किसानों का भी अनादर है जो रात भर जाग कर अपने खेत बचाने पर मजबूर हो गए। देश को प्रचार मंत्री नहीं नया प्रधानमंत्री चाहिए।