लखनऊ। राजधानी में कृष्णानगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत चोरों के हौसले बुलंद होते जा रहे है। चोरों को नहीं रहा पुलिस का खौफ। वहीं चोर खुलेआम पुलिस को चुनौती दे रहे है। कृष्णानगर पुलिस की रात्रि गस्त की खुली पोल, कृष्णानगर थाने से चंद कदमों की दूरी पर चोरों ने बनाया स्कार्पियो को निशाना चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। बता दें कि इससे पहले भी चोरों ने गोमतीनगर से भाजपा प्रवक्ता हीरो बाजपेई की सफारी, जानकीपुरम ने ब्रेजा और कृष्णानगर से स्कोर्पियो उड़ाई। बता दें कि कार से आए बेखौफ चोरों ने घर के बाहर से विश्व हिंदू परिषद के नेता की स्कार्पियो उड़ाई ले गए।
डी-491 एलडीए कालोनी कानपुर रोड आशियाना निवासी अनुराग श्रीवास्तव की स्कार्पियो तड़के चोर स्कार्पियो पर हाथ साफ कर फरार हो गए। स्कार्पियो चोरी होने से इलाके में हड़कम्प मच गया। सीसीटीवी फुटेज में चोरों की पूरी कारतूत कैद हो गई। सीसीटीवी में सारी घटनाएं कैद होने के बावजूद पुलिस के हाथ खाली है। फिलहाल पुलिस एफआईआर दर्ज कर चोरों की सरगर्मी से तलाश में जुटी हुई है। कृष्णानगर पुलिस की रात्रि गस्त की खुली पोल, कृष्णानगर थाने से चंद कदमों की दूरी पर चोरों ने बनाया स्कार्पियो को निशाना चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।