ब्रेकिंग:

चोरी के आरोप में एक शख्स की ग्रामीणों ने जमकर की पिटाई, इलाज के दौरान हुई मौत

मध्य प्रदेश: मध्य प्रदेश के नीमच से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां ग्रामीणों ने चोरी के आरोप में एक शख्स की जमकर पिटाई कर दी, जिसकी इलााज के दौरान मौत हो गई. दरअसल, नीमच जिले के कुकड़ेश्वर थाना क्षेत्र के गांव लसूडिया आतरी में शुक्रवार की रात गांववालों ने चार लोगों को पकड़ा, जिनपर कथित तौर पर मोर की चोरी का आरोप लगाया गया था. जानकारी के अनुसार, चार में से तीन लोग ग्रामीणों के हाथ से छूट कर भाग गए. लेकिन उनमें से एक शख्स ग्रामीणों का हत्थे चढ़ गया. पकड़े गए आरोपी ग्रामीणों ने जमकर पिटाई कर दी.

उसके पास एक कट्टे में चार मरे हुए मोर बरामद हुए. बाद में उसे गंभीर हालत में पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया. जहां थोड़ी देर बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया . कुकड़ेश्वर पुलिस ने ग्रामीणों के खिलाफ मामला दर्ज कर 10 ग्रामीणों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की बारीकी से जांच की जाएगी. पुलिस ने बताया कि इलाज के दौरान आरोपी हीरालाल की मौत हुई. आरोपी ओर उसके 3 साथियों पर भी वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम का मामला दर्ज किया गया है. अभी आरोपियों पर आईपीसी की धारा 307 के तहत मामला दर्ज किया गया है. इसमें हीरालाल की मौत के बाद 302 बढ़ाई जाएगी.

Loading...

Check Also

“गोवा आईएफएफआई 2024 के जश्न के लिए तैयार”

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, पणजी : राष्ट्रीय फिल्म विकास निगम (एनएफडीसी ) और एंटरटेनमेंट सोसाइटी ऑफ गोवा (ईएसजी) के …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com