ब्रेकिंग:

चोरी की चार बाइक बरामद, दो आटो लिफ्टर गिरफ्तार आरोपियों को भेजा गया जेल

बहराइच। पयागपुर थाने की पुलिस ने चोरी की चार बाइक बरामद कर ली है। वाहन चोर गिरोह के दो शातिर गुर्गों को भी गिरफ्तार किया गया है। गहन पूछताछ के बाद आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। एसपी डॉ. गौरव ग्रोवर ने बताया कि बढ़ रही वाहन चोरियों की वारदातों के मद्देनजर सभी थानेदारों को सतर्क किया गया था। एसएचओ पयागपुर बृजेश कुमार पांडेय को मंगलवार की दोपहर भनक लगी कि कुछ वाहन चोर शिवदहा मोड़ पर मौजूद हैं। उन्होंने यह जानकारी अफसरों को दी। एएसपी सिटी अजय प्रताप सिंह व सीओ रिसिया नरेश सिंह के पर्यवेक्षण में एसएचओ बृजेश कुमार पांडेय, उपनिरीक्षक ऋषिकेश मणि त्रिपाठी, कांस्टेबल गौर सिंह, सौरव त्रिपाठी, अमरनाथ, प्रशांत कुमार को साथ लेकर दबिश दी।

बाइक सवार दो युवकों को पकड़ा गया। उनसे बाइक के कागजात मांगे गए। वह कागजात नहीं दे सके। कड़ाई से कई गई पूछताछ में युवकों ने बाइक चोरी की बात कबूल की। यही नहीं छिपाकर रखी गई चोरी की तीन और बाइक भी बरामद कराई। पकड़े गए दोनों युवकों की पहचान बीरपुर निवासी शिवराम मिश्रा, हरखापुर के मजरे लोनियनपुरवा निवासी ननगोड़े के रूप में हुई। एसपी ने बताया कि आरोपियों के विरुद्ध चोरी व बरामदगी की धाराओं में केस दर्ज कर आरोपियों को जेल भेज दिया ।

Loading...

Check Also

गोजए और प्रेस क्लब गोरखपुर द्वार गोष्ठी का आयोजन, पत्रकार एवं समाजसेवी होंगे सम्मानित

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ / गोरखपुर : गोरखपुर जर्नलिस्ट एसोसिएशन और प्रेस क्लब गोरखपुर …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com