ब्रेकिंग:

चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स ने दिल्‍ली डेयरडेविल्‍स को 13 रन से हराया , दिल्ली के ऋषभ पंत ने 79 रन बनाये

पुणे: आईपीएल 2018 के अंतर्गत चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स और दिल्‍ली डेयरडेविल्‍स के बीच खेला गया मैच आज रोमांच की तमाम सीमाओं को पार कर गया. मैच में ऋषभ पंत की 79 (45 गेंद, सात चौके और चार छक्‍के) और विजय शंकर की नाबाद 54 रन (31 गेंद, एक चौका और पांच छक्‍के) की तूफानी पारी के बावजूद दिल्‍ली को 13 रन से हार का सामना करना पड़ा. दिल्‍ली यह मैच हारी जरूर लेकिन पंत और विजय शंकर अपने जुझारू प्रदर्शन से दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब रहे.मैच में जीत के लिए दिल्‍ली के सामने 212 रन का लक्ष्‍य था लेकिन टीम 20 ओवर में 5 विकेट पर 198 रन ही बना पाई. पुणे में खेले गए इस मैच में दिल्‍ली ने टॉस जीतकर चेन्‍नई को पहले बैटिंग के लिए आमंत्रित किया था.ओपनर शेन वॉटसन (78) और कप्‍तान एमएस धोनी (नाबाद 51 रन) की तूफानी पारियों की बदौलत चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स ने 20 ओवर में 4  विकेट पर 211  रन बनाए थे. जवाब में दिल्‍ली भरपूर प्रयास के बावजूद निर्धारित ओवरों में 198 रन ही बना पाई. पंत और विजय शंकर के अलावा कॉलिन मुनरो ने 26 रन बनाए.

इस परिणाम के बाद चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स की टीम अंक तालिका में शीर्ष स्‍थान पर पहुंच गई है. धोनी की टीम के 8 मैचों में 6 जीत और दो हार के साथ 12 अंक हैं. सनराइजर्स के भी इतने ही अंक हैं लेकिन नेट रनरेट में वह चेन्‍नई से पीछे है. दिल्‍ली की टीम आठ मैचों में दो जीत और छह हार के साथ अंक तालिका में अंतिम स्‍थान पर है. श्रेयस अय्यर की टीम के आठ मैचों में चार अंक हैं.

Loading...

Check Also

भाजपा सरकार में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर : अखिलेश यादव

अनुपूरक न्यूज एजेंसी, लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com