ब्रेकिंग:

चुनौतियाॅ बहुत हैं, प्रदेश में घटित अपराधों पर नियंत्रण रखते हुए कानून व्यवस्था को और बेहतर किया जायेगा : ओम प्रकाश सिंह , डी जी पी , उ प्र

लखनऊ : आज ओम प्रकाश सिंह द्वारा पुलिस महानिदेशक, उत्तर प्रदेश का पदभार ग्रहण किया गया। नवनियुक्त पुलिस महानिदेशक ने कहा कि चुनौतियाॅ बहुत हैं, प्रदेश में घटित अपराधों पर नियंत्रण रखते हुए कानून व्यवस्था को और बेहतर किया जायेगा। उ0प्र0 पुलिस अपने कार्य एवं आचरण से लोगों को यह एहसास कराये कि पुलिस उनकी सहायता के लिये हमेशा तत्पर है। पुलिस की विश्वसनीयता बढ़ेगी । पूरे राज्य को सुरक्षा की भावना से ओतप्रोत किया जायेगा । रिस्पाॅन्स टाइम को और बेहतर किया जायेगा। पुलिस बल की व्यावसायिक दक्षता बढ़ाई जायेगी। महिलाओं, बच्चों व निर्बल वर्ग की सुरक्षा सुनिश्चित की जायेगी। विवेचनाओं में गुणात्मक सुधार लाते हुए जाॅचों में पारदर्शिता लायी जायेगी। पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों को कार्य करने की पूरी आजादी मिलेगी और उनके हितों का पूरा ख्याल रखा जायेगा। किसी भी आपराधिक मामलों में किसी को भी कोई छूट या ढिलाई नहीं दी जायेगी। पदभार ग्रहण करने के उपरांत पुलिस महानिदेशक द्वारा मुख्यालय का भ्रमण कर अधिकारियों/कर्मचारियों को निष्पक्षता एवं ईमानदारी से कार्य करने को कहा गया। परिचय : नवनियुक्त पुलिस महानिदेशक ओम प्रकाश सिंह का जन्म 02-01-1960 को गया बिहार में हुआ। परास्नातक शिक्षा ग्रहण करने के पश्चात् वर्ष 1983 बैच में भारतीय पुलिस सेवा में चयनित हुए। एसवीपी एनपीए हैदराबाद व पीटीसी-प्रथम मुरादाबाद में प्रशिक्षण प्राप्त करने के उपरांत सहायक पुलिस अधीक्षक, प्रशिक्षणाधीन, मुरादाबाद एवं सहायक पुलिस अधीक्षक वाराणसी, पुलिस अधीक्षक नगर, अलीगढ़, इलाहाबाद, पुलिस अधीक्षक अल्मोडा, पुलिस अधीक्षक भारत सरकार में प्रतिनियुक्ति पर, पुलिस अधीक्षक खीरी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बुलन्दशहर, इलाहाबाद, एआईजी पीएसी मुख्यालय, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुरादाबाद, सेनानायक 11वीं वाहिनी पीएसी सीतापुर, पुलिस अधीक्षक डा0 बीआर एम्बेडकर पुलिस अकादमी मुरादाबाद, एआईजी प्रशिक्षण निदेशालय, लखनऊ, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लखनऊ के पदों पर नियुक्त रहे।
आप दिनांक 11-07-1998 को पुलिस उपमहानिरीक्षक के पद पर प्रोन्नत होकर पुलिस उपमहानिरीक्षक एसीओ लखनऊ, पुलिस उपमहानिरीक्षक परिक्षेत्र आजमगढ़, मुरादाबाद, पुलिस उपमहानिरीक्षक अभिसूचना, पुलिस उपमहानिरीक्षक सीआरपीएफ चण्डीगढ़ के पदों पर नियुक्त रहे।
वर्ष 2005 को पुलिस महानिरीक्षक के पद पर प्रोन्नत होकर पुलिस महानिरीक्षक सीआरपीएफ नईदिल्ली, पुलिस महानिरीक्षक एटीसी, पीटीएस मेरठ में नियुक्त रहे। वर्ष 2010 को अपर पुलिस महानिदेशक के पद पर प्रोन्नत होकर अपर पुलिस महानिदेशक पीटीएस मेरठ, अपर पुलिस महानिदेशक, विशेष जाॅच व अभिसूचना मुख्यालय, लखनऊ, अपर पुलिस महानिदेशक/पुलिस महानिरीक्षक, मेरठ जोन, अपर पुलिस महानिदेशक, सुरक्षा, टेलीकाम तथा अपर पुलिस महानिदेशक सीआईएसएफ के पदों पर नियुक्त रहें हैं।
30दिसम्बर 2014 को पुलिस महानिदेशक के पद पर प्रोन्नत होकर एनडीआरएफ नई दिल्ली व सीआईएसएफ नई दिल्ली में नियुक्त रहे।
ओम प्रकाश सिंह को सराहनीय सेवाओं के लिये पुलिस मेडल एवं विशिष्ट सेवाओं के लिये राष्ट्रपति का पुलिस मेडल भी मिला हैं।

Loading...

Check Also

महाप्रबंधक उत्तर रेलवे की देखरेख में पौष पूर्णिमा पर आस्था के पहले स्नान का साक्षी बना लखनऊ मण्डल

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ / प्रयाग / फाफामऊ : सोमवार दिनांक 13 जनवरी 2025 …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com