अशाेक यादव, लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री एक नया इतिहास रचने जा रहे हैं। ऐसे में पहली बार ऐसा होगा कि जब किसी मंदिर के अंदर कैबिनेट बैठक होगी। आपको बता दें सूत्रों के मुताबिक योगी सरकार की कैबिनेट बैठक आने वाली 16 दिसंबर को काशी विश्वनाथ मंदिर में होगी। आगामी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर सत्ता में फिर से वापसी की कवायद में जुटी भारतीय जनता पार्टी का यह है मास्टर स्ट्रोक भी माना जा रहा है।
सूत्रों के अनुसार, चुनाव से पहले पूर्वांचल को साधने के लिए योगी सरकार काशी विश्वनाथ धाम कैबिनेट बैठक कर एक बड़ा संदेश देना चाहती है। यह बैठक 16 दिसंबर को काशी विश्वनाथ मंदिर में होगी। इस बैठक में मुख्यमंत्री योगी के साथ दोनों ही उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और डॉक्टर दिनेश शर्मा के साथ-साथ अन्य मंत्री और अधिकारी भी मौजूद रहेंगे।
इस बैठक को लेकर वाराणसी जिला प्रशासन ने तैयारी जोरों शोरों से शुरू कर दी है। सुरक्षा के लिहाज से भी यहां पुलिस अफसर मसौदा तैयार कर रहे हैं। अब तक उत्तर प्रदेश के इतिहास में ऐसा पहले कभी नहीं हुआ है, जब पूरी कैबिनेट लखनऊ छोड़कर कहीं किसी मंदिर में पहुंचे और वहां कैबिनेट की बैठक हो।
गौरतलब यह है कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट काशी विश्वनाथ धाम कॉरिडोर का शुभारंभ होना है। खुद प्रधानमंत्री इस प्रोजेक्ट का लोकार्पण करेंगे। इस दिन को खास बनाने के लिए योगी सरकार के साथ ही अधिकारियों और भारतीय जनता पार्टी संगठन ने खास योजना बनाई है।