अजमेर : राजस्थान के अजमेर में गुरुवार को भाजपा के दो गुटों के नेता आपस में भिड़ गए। अजमेर के मसूदा में भाजपा उम्मीदवार भागीरथ चौधरी अपने चुनाव के प्रचार के लिए एक जनसभा के लिए पहुंचे थे। इसी दौरान मंच पर मौजूद मसूदा के पूर्व विधायक सुशील कंवर पलाड़ा के पति भंवर सिंह पलाड़ा और हाल ही में भाजपा में शामिल हुए नवीन शर्मा के बीच पहले बोलने को लेकर विवाद हुआ और फिर दोनों के समर्थकों के बीच जमकर मारपीट हुई। इस घटना के बाद भाजपा के उम्मीदवार भागीरथ चौधरी बिना बोले ही नाराज होकर सभा चले गए।
खबरों के अनुसार, भाजपा के उम्मीदवार भागीरथ चौधरी के बोलने से पहले आयोजकों ने भाजपा के पूर्व ग्रामीण अध्यक्ष नवीन शर्मा को माइक थमा दिया और भागीरथ चौधरी के बारे में बोलने का आग्रह किया। जैसे ही नवीन शर्मा ने बोलना शुरु किया कि पूर्व विधायक सुशील कंवर पलाड़ा के पति भंवर सिंह पालड़ा ने उनसे माइक छीन लिया और उनसे पहले बोलने की कोशिश करने लगे। इसी बात पर दोनों नेताओं में झड़प हो गई और दोनों ने एक दूसरे को तमाचा जड़ दिया। इस घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें दोनों नेताओं के समर्थक आपस में लड़ते दिखाई पड़ रहे हैं। मालूम हो कि इससे पहले गरुवार को ही आंध्रप्रदेश में चंद्रबाबू नायडू और जगनमोहन रेड्डी के समर्थकों के बीच हिंसक झड़प हुई थी, जिसमें टीडीपी के एक नेता की मौत हो गई थी।