अशाेक यादव, लखनऊ। मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा की अगुवाई में चुनाव आयोग का उच्च स्तरीय प्रतिनिधि मंडल उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की शुरूआत 28 दिसंबर को विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं से बैठक के साथ करेगा।
सूत्रों के अनुसार आयोग के प्रतिनिधि मंडल के संभावित तीन दिवसीय दौरे की शुरूआत 28 दिसंबर को राजनीतिक दलों के नेताओं के साथ समीक्षा बैठक से होगी। इस बैठक में विभिन्न राष्ट्रीय और क्षेत्रीय दलों के नेता हिस्सा लेंगे। इसके बाद देर शाम आयोग का दल उत्तर प्रदेश पुलिस, विभिन्न एजेंसियों और केंद्रीय पुलिस बल के नोडल अधिकारियों के साथ बैठक करेगा।
अगले दिन 29 दिसंबर को सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों, जिला पुलिस अधीक्षकों और सभी दस मंडल के पुलिस महानिरीक्षकों के साथ समीक्षा बैठक होगी। इसके बाद 30 दिसंबर को राज्य सरकार के मुख्य सचिव एवं राज्य के पुलिस महानिदेशक के साथ निर्णायक समीक्षा बैठक करेंगे।