नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव-2019 के अंतिम चरणों के प्रचार ने तेजी पकड़ ली है। सपा-बसपा-रालोद गठबन्धन के लिए जनता का रूझान बढ़ता जा रहा है। गठबन्धन के पक्ष में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जहां लगातार प्रतिदिन चुनावी सभाएं कर रहे हैं वहीं सांसद डिम्पल यादव भी चुनाव प्रचार में सक्रिय भूमिका निभा रही हैं। चुनावी जनसभाओं में संबोधन के साथ वे रोड शो में भी हिस्सा ले रही है। अगले तीन दिनों के लिए श्रीमती डिम्पल यादव का व्यस्त कार्यक्रम निर्धारित हो चुका है ।श्रीमती डिम्पल यादव 25 अप्रैल 2019 को 1.30 बजे अपरान्ह कन्नौज जिले में डीएन इंटर कालेज तिर्वा के छात्रावास मैदान एवं मेला मैदान में आयोजित चुनावी जनसभा को संबोधित करेगी। इसके बाद श्रीमती डिम्पल यादव राजकीय इंटर कालेज का मैदान, उन्नाव में 3.50 बजे अपरान्ह दूसरी चुनावी सभा में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी के पक्ष में मतदाताओं से जीत की अपील करेंगी।
आगामी 26 अप्रैल और 27 अप्रैल 2019 को डिम्पल के दो रोड शो होगें। इनमें पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बसपा और रालोद कार्यकर्ता भी भारी संख्या में शामिल होेगें। 26 अप्रैल 2019 को डिम्पल यादव का कन्नौज में रोड शो 10.35 बजे दिन से शुरू होगा। इसमें बड़ी संख्या में स्थानीय जनता के साथ कार्यकर्ता भी शामिल होगे। 27 अप्रैल 2019 को डिम्पल यादव का गुरसहायगंज जिला कन्नौज में रोड शो होगा। 10.40 बजे से चकोर कोल्ड स्टोरेज से रोड शो प्रारंभ होगा जिसका सौरिख मेन बाजार से थाना होते हुए विधूना रोड पर समापन होगा। उक्त सभी कार्यक्रम कन्नौज लोकसभा क्षेत्र में आयोजित होगें। इन कार्यक्रमों के आयोजन को सफल बनाने के लिए कार्यकर्ता दिन रात एक किए हुए है।