
चीन के शिंजियांग क्षेत्र में करीब 1.2 किलोमीटर की गहराई में स्थित एक कोयला खदान में बाढ़ आने से 21 खनिक फंस गए हैं।
राज्य समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार शनिवार को उत्तर के स्वायत क्षेत्र चांगी की एक कोयला खदान में 29 खदान श्रमिक काम में लगे हुए थे इसी दौरान खदान में आई बाढ़ में 21 श्रमिक फंस गए, जबकि अन्य आठ वहां से सुरक्षित बहार निकलने में सफल रहे।
चीन की खदानों में सुरक्षा के अभाव के कारण विस्फोट और गैस लीक की घटनाएं भी अकसर होती रहती हैं।