बीजिंग : चीन में जिलिन प्रांत के लोंगजियापु में कोयला की एक खदान धंसने के कारण नौ खनिकों की मौत हो गई तथा 10 अन्य खनिक घायल हो गये। समाचार एजेंसी ने स्थानीय अधिकारियों के हवाले से बताया कि रविवार को स्थानीय समयानुसार रात करीब आठ बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए उसी दौरान लोंगजियापु कोयला खनन कंपनी में यह हादसा हुआ। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 2.3 मापी गयी। अधिकारियों ने बताया कि घायलों को तत्काल नजदीक के अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी हालत खतरे से बाहर है। अधिकारियों ने बताया कि आपातकालीन सेवाएं सक्रिय हैं और संबंधित टीमों को राहत एवं बचाव कार्य में सहायता के लिए भेजा गया है। इस हादसे के मूल कारणों का पता लगाने के लिए जांच जारी है। स्थानीय अधिकारियों के हवाले से बताया कि रविवार को स्थानीय समयानुसार रात करीब आठ बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए उसी दौरान लोंगजियापु कोयला खनन कंपनी में यह हादसा हुआ। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 2.3 मापी गयी। अधिकारियों ने बताया कि घायलों को तत्काल नजदीक के अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी हालत खतरे से बाहर है। अधिकारियों ने बताया कि आपातकालीन सेवाएं सक्रिय हैं और संबंधित टीमों को राहत एवं बचाव कार्य में सहायता के लिए भेजा गया है।
चीन में भूकंप के झटकों से धंसी कोयला खदान, 9 खनिकों की मौत व 10 घायल
Loading...