पेइचिंग: कनाडा के एक और व्यक्ति को चीन में हिरासत में लिए जाने की आशंका है। इसे कनाडा द्वारा चीन की कंपनी हुवावेई की शीर्ष अधिकारी को गिरफ्तार किए जाने के बदले की कार्रवाई के तौर पर देखा जा रहा है। इससे पहले इस हफ्ते की शुरूआत में ही कनाडा के एक पूर्व राजनयिक को भी चीन में हिरासत में लिया गया। इस बीच, पेइचिंग से मिली खबर के अनुसार, चीन ने वीरवार को पुष्टि की कि राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए ‘खतरा पैदा करने वाली गतिविधियों’ में शामिल होने के संदेह पर दो कनाडाई नागरिकों से पूछताछ की जा रही है।
चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लू कांग के अनुसार, कनाडा के पूर्व राजनयिक माइकल कोवरिग और कारोबारी सलाहकार माइकल स्पावोर को सोमवार को हिरासत में लिया गया। उल्लेखनीय है कि कनाडा के वैश्विक मामलों के विभाग ने बुधवार को कहा कि माइकल स्पावोर नाम का एक उद्यमी चीन में लापता है। वह पश्चिमी देश से संबंध रखने वाले उन चुनिंदा नागरिकों में से हैं, जिन्होंने उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन से मुलाकात की है। स्पावोर के लापता होने से पहले चीन में इस हफ्ते की शुरूआत में कनाडा के एक पूर्व राजनयिक को भी हिरासत में लिया गया था।