ब्रेकिंग:

चीन ने मरम्मत के बाद पहला जेएफ-17 लड़ाकू विमान पाकिस्तान को सौंपा

बीजिंग : चीन ने पाकिस्तान को मुरम्मत के बाद पहला बहु.उपयोगी जेएफ 17 लड़ाकू विमान सौंपा जिससे पाकिस्तानी वायु सेना को मजबूती मिली है। चीन के सरकारी अखबार ने बुधवार को बताया कि चीन और पाकिस्तान ने एकल इंजन वाले हल्के जेएफ 17 विमानों का संयुक्त रूप से निर्माण एवं विकास एक दशक पहले आरंभ किया था।बीजिंग ने पहली खेप 2007 में दी थी और पाकिस्तान ने बाद में, उनमें से कई विमानों को पाकिस्तानी वायुसेना ने शामिल किया था। अखबार की खबर में सैन्य विश्लेषकों के हवाले से कहा गया है । 

एक दशक के इस्तेमाल के बाद जेएफ 17 विमानों की मरम्मत का समय था। इसमें कहा गया कि मरम्मत का काम दोनों पक्षों के बीच 2016 में करार पर हस्ताक्षर के बाद नवंबर 2017 में आरंभ हुआ था। सरकारी चीनी विमानन उद्योग निगम के तहत चांग्शा 5712 विमान उद्योग कंपनी लिमिटेड ने विमान की मरम्मत की और इसे पाकिस्तान को दिया। चीन के सरकारी अखबार ‘ग्लोबल टाइम्सश् ने बुधवार को बताया कि चीन और पाकिस्तान ने एकल इंजन वाले हल्के जेएफ 17 विमानों का संयुक्त रूप से निर्माण एवं विकास एक दशक पहले आरंभ किया था।बीजिंग ने पहली खेप 2007 में दी थी और पाकिस्तान ने बाद में, उनमें से कई विमानों को पाकिस्तानी वायुसेना ने शामिल किया था। अखबार की खबर में सैन्य विश्लेषकों के हवाले से कहा गया है कि एक दशक के इस्तेमाल के बाद जेएफ 17 विमानों की मरम्मत का समय था।

Loading...

Check Also

मोरक्को में मावाज़ीन फेस्टिवल में परफ़ॉर्म करने वाली पहली भारतीय कलाकार बनीं ज़हरा एस खान !

सूर्योदय भारत समाचार सेवा : मशहूर ब्रिटिश-भारतीय गायिका और अदाकारा ज़हरा एस खान, भारतीय संगीत …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com