ब्रेकिंग:

चीन के झेजियांग में तूफान लेकिमा ने दी दस्तक, सैकड़ों नौकाओं को किया गया बंद

बीजिंग: चीन के झेजियांग प्रांत में शनिवार को तूफान लेकिमा ने दस्तक दे दी, जिसके कारण कम से कम 10 लाख लोगों को सुरक्षित इलाकों में पहुंचाया गया है. समाचार एजेंसी के अनुसार, 187 किलोमीटर प्रति घंटे की अधिकतम रफ्तार के साथ प्रचंड तूफान के कारण अनहुई, फुजियान, जिआंगसु और झेजियांग प्रांतों और शंघाई म्यूनिसीपैलिटी में भारी बारिश आने की आशंका है. शुक्रवार दोपहर को, झेजियांग ने अपनी आपातकालीन प्रतिक्रिया बढ़कर शीर्ष स्तर पर कर दी. 700,000 से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया, जिनके बीच 110,000 से अधिक को 12,000 आश्रय शिविरों में रखा गया. प्रांत में सैकड़ों नौकाओं को बंद कर दिया गया, 288 उड़ानों को रद्द कर दिया गया और रेलवे लाइनों के कई सेक्शन्स को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया.

स्थानीय अधिकारियों ने 150 दमकल गाड़ियों और 153 नावों के साथ लगभग 1,000 सदस्यों की बचाव टीमों को इकट्ठा किया है. शनिवार सुबह तक, शंघाई में 253,000 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया, शहर की रेल ट्रांजिट सेवाओं के हिस्से के साथ-साथ मैग्लेव ट्रेन भी अस्थायी रूप से बंद किया गया है. इस आंधी ने लगभग 3,000 पेड़ों को उखाड़ फेंका और 100 बिजली लाइनों में फॉल्ट हो गए, जिनमें से अब तक 80 को बहाल कर दिया गया है. नगरपालिका बाढ़ नियंत्रण विभाग के अनुसार, शंघाई शुक्रवार दोपहर से भारी बारिश से प्रभावित है. लेकिमा के लगभग 15 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से उत्तर और पश्चिम की ओर बढ़ने की संभावना है.

Loading...

Check Also

मोरक्को में मावाज़ीन फेस्टिवल में परफ़ॉर्म करने वाली पहली भारतीय कलाकार बनीं ज़हरा एस खान !

सूर्योदय भारत समाचार सेवा : मशहूर ब्रिटिश-भारतीय गायिका और अदाकारा ज़हरा एस खान, भारतीय संगीत …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com