सेंटियागो : चिली के राष्ट्रपति सेबेस्टियन पिनेरा ने सार्वजनिक परिवहन के किराये में हुई बढ़ोतरी के खिलाफ प्रदर्शनों के दौरान हुई हिंसा के मद्देनजर शनिवार को राजधानी सेंटियागो और देश के कई अन्य हिस्सों में आपातकाल की घोषणा कर दी। पिनेरा ने कहा, ‘‘पिछले कुछ दिनों में झड़प तथा सबवे और सम्पत्तियों के साथ-साथ नागरिकों की सुरक्षा पर हमले की घटनाएं घटित हुई हैं। उन लोगों ने आंदोलन को बाधित किया और सार्वजनिक कानून का लगातार उल्लंघन किया है। संविधान द्वारा प्राप्त शक्तियों के मुताबिक कानून-व्यवस्था को बनाये रखना मेरी जिम्मेदारी है। मैंने सेंटियागो तथा चाकबुकों प्रांतों के साथ-साथ पुएंटे अल्रो तथा बेर्नाडर में आपातकाल की घोषणा की है। चिली के राष्ट्रपति ने कहा कि मैं परिवहन किराये पर बातचीत करने के लिए एक कार्यकारी समूह का गठन करूंगा। उल्लेखनीय है कि चिल्ली में सार्वजनिक परिवहन के किराये में बढ़ोतरी के खिलाफ गत सप्ताह से लोग प्रदर्शन कर रहे हैं। शुक्रवार को प्रदर्शन हिंसक हो गया और प्रदर्शनकारियों ने ‘सबवे स्टेशनों के साथ परिवहन दफ्तरों में आग लगा दी। उन लोगों ने आंदोलन को बाधित किया और सार्वजनिक कानून का लगातार उल्लंघन किया है। संविधान द्वारा प्राप्त शक्तियों के मुताबिक कानून-व्यवस्था को बनाये रखना मेरी जिम्मेदारी है।इस घटना के बाद सेंटियागो ‘सबवे को सप्ताह के अंतिम दिन बंद रखने की घोषणा कर दी। प्रदर्शनकारियों की कानून प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों के साथ झड़पें भी हुईं।
चिली में राष्ट्रपति सेबेस्टियन पिनेरा ने किया आपातकाल का ऐलान
Loading...