ब्रेकिंग:

चालान काटने के बाद पुलिस ने अब स्टाफ नर्सों के खिलाफ दर्ज की एफआईआर

लखनऊ। स्वास्थ्य मंत्री के आवास पर धरने देने के मामले को लेकर शुक्रवार को गोमतीनगर पुलिस ने स्टाफ नर्सों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।बताया जा रहा है कि महिला दरोगा दिनेश कुमारी की तरफ से गोमतीनगर थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है। 2 दिन बाद गुप-चुप तरीके से शांति भंग का चालान करने के बाद अब करीब 30 स्टाफ नर्सों के खिलाफ आईपीसी की धारा 143, 341 और 188 के तहत एफआईआर की दर्ज की गई है। बीते दो दिन पहले गोमतीनगर क्षेत्र के विशालखंड स्थित स्वास्थ्य मंत्री जयप्रताप सिंह से मुलाकात करने आईं तीन दर्जा से अधिक आउट सोर्सिंग स्टाफ नर्सों का गोमतीनगर पुलिस ने 151 में चालान कर दिया।  इसके नाराज स्टाफ नर्सों ने थाने पर धरना-प्रदर्शन किया था। पीड़ितों का कहना था कि 17 माह पहले अवनी परिधी कंपनी के मालिक अज्ञात मिश्रा नाम के एक युवक ने उन्हें नौकरी पर रखा था और 17300 रुपए प्रतिमाह वेतन दिया जाता था।लेकिन उन्हें बिना कोई कारण बताये ही नौकरी से अचानक से बाहर निकाल दिया गया। इसी संबंध में अज्ञात मिश्रा ने उन सभी को स्वास्थ्य मंत्री जयप्रताप सिंह से मिलाने की बात कहकर के उनके आवास पर बुलाया था। वहीं बुधवार को पुलिस ने उन्हें स्वास्थ्य विभाग के निदेशक से मिलने की बात की और थाने ले जाकर उनका चालान कर दिया। जिससे नाराज होकर स्टाफ नर्सों ने धरना-प्रदर्शन किया था। वहीं आज इस मामले में स्टाफ नर्सों के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है।

Loading...

Check Also

गोजए और प्रेस क्लब गोरखपुर द्वार गोष्ठी का आयोजन, पत्रकार एवं समाजसेवी होंगे सम्मानित

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ / गोरखपुर : गोरखपुर जर्नलिस्ट एसोसिएशन और प्रेस क्लब गोरखपुर …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com