ब्रेकिंग:

दिल्ली में कोविड नियमों का उल्लंघन करने पर करीब 12,000 लोगों का चालान

नई दिल्ली। दिल्ली में कोरोना के मामले बढ़ने के बीच पुलिस ने एक बार फिर सख्ती बढ़ा दी है। राजधानी में बीते दो सप्ताह में पुलिस ने मास्क नहीं लगाने वालों के 11,800 चालान और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने वालों के 125 चालान काटे हैं. दिल्ली पुलिस के आंकड़ों के अनुसार, पिछले साल 15 जून से शुक्रवार तक कुल 5,78,324 चालान जारी किए गए जिनमें मास्क न लगाने के लिए 5,36,256 और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने के लिए 38,631 चालान काटे गए।

आंकड़ों के अनुसार, मास्क न लगाने के लिए 10 मार्च से 19 मार्च के बीच कुल 2,720 चालान जारी किए गए और इस प्रकार प्रतिदिन 272 चालान जारी किए गए। इसी दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने के लिए 33 चालान जारी किए गए।

आंकड़ों के अनुसार, 20 मार्च से शुक्रवार तक मास्क न लगाने वालों के विरुद्ध जारी किए गए चालान की संख्या बढ़कर 11,800 हो गई और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने वालों के विरुद्ध काटे गए चालान की संख्या 125 पर पहुंच गई।

पिछले दो सप्ताह में मास्क न लगाने पर पुलिस ने प्रतिदिन औसतन 842 लोगों का चालान किया। हाल ही में उपराज्यपाल अनिल बैजल ने राजधानी में कोविड-19 नियमों का कड़ाई से पालन करने का आदेश दिया था।

दिल्ली में लगातार दूसरे दिन शनिवार को कोरोना वायरस के 3500 से ज्यादा मामले सामने आए और संक्रमण दर बढ़कर 4.48 प्रतिशत हो गई। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, 3567 नए मामलों के साथ संक्रमितों की संख्या 6,72,381 हो गई है।

देवरिया में पुलिस एनकाउंटर: गोली लगने के बाद बदमाश गिरफ्तार, दारोगा घायल

संक्रमण से 10 और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 11,060 हो गई। शहर में शुक्रवार को इस साल सबसे ज्यादा 3594 मामले सामने आए थे। पिछले कुछ दिनों से मामलों में बढ़ोतरी के बीच एक दिन पहले संक्रमण दर 4.11 प्रतिशत थी जो बढ़कर 4.48 प्रतिशत हो गई है।

आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, पिछले साल तीन दिसंबर को शहर में 3734 मामले आए थे जबकि चार दिसंबर को 4067 मामले आए। दिल्ली में गुरुवार को कोरोना के 2790, बुधवार को 1819, मंगलवार को 992, सोमवार को 1904 और रविवार को 1881 मामले आए। अब एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 12,647 हो गई है जो एक दिन पहले 11,994 थी।

स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के मुताबिक एक दिन पहले कुल 79,617 नमूनों की जांच की गई। इसमें 57,296 जांच आरटी-पीसीआर तरीके से की गई। होम आइसोलेशन में रह रहे लोगों की संख्या एक दिन पहले 6106 थी जो बढ़कर 6569 हो गई है और कंटेनमेंट जोन की संख्या शुक्रवार को 2338 थी जो अब 2618 हो गई है। 

Loading...

Check Also

बेंगलुरु की छाया एम. वी. ने जीता एसबीआई लाइफ स्पेल बी सीजन 14 में ‘स्पेल मास्टर ऑफ इंडिया’ का खिताब

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, कोलकाता : मिर्ची की पहल पर भारत की सबसे प्रतिष्ठित स्पेलिंग …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com