ब्रेकिंग:

चार पैकेज में होगा राम वन गमन मार्ग का निर्माण

अशाेक यादव, लखनऊ। राम वन गमन मार्ग का निर्माण कार्य चार पैकेज में होगा। पहले पैकेज का कार्य शीघ्र ही शुरू होगा। इस सिलसिले में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने लोक निर्माण विभाग (एनएच डिवीजन) के अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं।

उप मुख्यमंत्री ने कहा है कि राम वन गमन मार्ग के निर्माण कार्य को शीर्ष प्राथमिकता के आधार पर शुरू किया जाए। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि हर स्तर पर संबंधित अधिकारियों से समन्वय कर सभी औपचारिकताएं शीघ्र पूरी की जाएं।

अधिकारियों ने बताया कि राष्ट्रीय मार्ग संख्या-731ए के पैकेज-1 (मोहनगंज-जेठवारा-अवतारपुर) का कार्य किया जाएगा। इसकी लंबाई 35 किलोमीटर है। इस पर 264.86 करोड रुपये की लागत आएगी। इसके लिए 129.70 करोड़ रुपए की स्वीकृति हो चुकी है, अनुबंध प्रक्रिया में है। पैकेज 2  और 3 की स्वीकृति पन्द्रह दिनों में मिलने की पूरी संभावना है।

पैकेज-2 (अवतारपुर-श्रृंगवेश्वरपुर-मूरतगंज) में गंगा नदी सेतु तक सड़क की लंबाई 29.68 किमी है। इस पर 1719.96 करोड़ रुपए की लागत आने के संभावना है। प्रस्ताव उच्च स्तर पर भेजा जा चुका है। पैकेज-3 (मूरतगंज-समदा-ओसा-महेवाघाट) में सड़क की लंबाई 48 किमी है, इसके लिए अनुमोदन पूर्व में ही लिया जा चुका है। इस पर 1361.89 करोड़ का आंकलन किया गया है, जिसे परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय को भेजा जा चुका है। पैकेज-4 को राष्ट्रीय मार्ग संख्या-731 ए पर विकसित किया जाएगा, इसके लिए अनुमोदन मिल चुका है।

Loading...

Check Also

बाल विकास सेवा व पुष्टाहार विभाग में 23 आश्रितों को कनिष्ठ सहायक व 01 को चतुर्थ श्रेणी पद पर मिली तैनाती

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : बाल विकास सेवा व पुष्टाहार विभाग में शनिवार को …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com