ब्रेकिंग:

चार कैमरे के साथ Realme जल्द ही लॉन्च करने वाला है अपना ये नया स्मार्टफोन, Oppo Reno को देगा कड़ी टक्कर

चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी रियलमी (Realme) जल्द ही एक्स2 प्रो (Realme X2 Pro) को लॉन्च करने वाली है। लीक रिपोर्ट्स के मुताबिक, ग्राहकों को इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्लस प्रोसेसर और क्वाड रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। साथ ही रियलमी एक्स2 प्रो स्मार्टफोन कई टेक साइट्स पर स्पॉट हुआ है।
इससे पहले कंपनी ने रियलमी 5 प्रो में चार कैमरों वाला सेटअप दिया था। वहीं, यूजर्स इस फोन के कैमरे के जरिए मैक्रो और पोट्रेट मोड के साथ शानदार फोटो क्लिक कर पाएंगे। सूत्रों की मानें तो रियलमी इस फोन में 65 वॉट की फास्ट चार्जिंग फीचर भी देगा। फिलहाल, कंपनी ने इस फोन की लॉन्चिंग और कीमत को लेकर किसी भी तरह की आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की है।
Realme X2 Pro की संभावित स्पेसिफिकेशन
रिपोर्ट्स की मानें तो इस फोन में 90 गीगा हर्ट्ज फ्लुइड डिस्प्ले मिलेगा। साथ ही बेहतर परफॉर्मेंस के लिए कंपनी इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्लस चिपसेट दे सकती है। यूजर्स इस फोन में शानदार गेमिंग का अनुभव कर पाएंगे। कैमरे की बात करें तो रियलमी इस फोन में क्वाड कैमरा सेटअप दे सकती है, जिसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर के साथ अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस शामिल होगा।इसके अलवा सुपर मैक्रो लेंस भी दिया जाएगा। वहीं, इस फोन के यूजर्स 20x जूम से बेहतरीन फोटोग्राफी कर सकेंगे। ग्राहकों को इस फोन में 65 वॉट की फास्ट चार्जिंग फीचर मिल सकता है। वही दूसरी तरफ ओपो ने इस फीचर की रेनो 2 में दिया है।
Realme X2 Pro की लॉन्चिंग
इस फोन की लॉन्चिंग की तारीख को लेकर किसी भी तरह की जानकारी नहीं मिली है। उम्मीद लगाई जा रही हैं कि कंपनी रियलमी X2 Pro स्मार्टफोन को भारत समेत यूरोप के बाजार में उतारेगी। कीमत की बात करें तो कंपनी इस फोन को प्रीमियम सेगमेंट में पेश कर सकती है।
Oppo Reno की स्पेसिफिकेशन
Oppo Reno में 6.4 इंच की फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले है और इसमें क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर है। इस फोन में आपको 8 जीबी तक की रैम और 256 जीबी तक की स्टोरेज मिलेगी। फोन के कैमरे की बात करें तो इसमें डुअल रियर कैमरा है जिसमें प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का और दूसरा 5 मेगापिक्सल का है। वहीं फ्रंट कैमरा 16 मेगापिक्सल का f/2.0 अपर्चर वाला मिलेगा। इस फोन में 3765 एमएएच की बैटरी दी गई है जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

Loading...

Check Also

संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय : स्वच्छ और सुरक्षित डिजिटल तंत्र की मोबाइल उपयोगकर्ता सुरक्षा के लिए दो सुधार पेश, 52 लाख संदिग्ध मोबाइल कनेक्शन बंद किए

सूर्योदय भारत समाचार सेवा : देश में सामाजिक-आर्थिक गतिविधियों में डिजिटलीकरण बढ़ने के साथ ही …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com