ब्रेकिंग:

चारधाम नेशनल हाईवे की सड़क की चौड़ाई 10 मीटर करने पर समिति सहमत

उच्च स्तरीय समिति ने उत्तराखंड में चारधाम सड़क परियोजना के लिए सड़क की चौड़ाई 10 मीटर तक बढ़ाने की सिफारिश की है। समिति ने रणनीतिक हितों को देखते हुए सेना की हैवी मशीनरी की आवाजाही के लिए यह संस्तुति की है।

सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने सोमवर को सुप्रीम कोर्ट से उच्च-स्तरीय समिति के बहुमत के दृष्टिकोण को स्वीकार करने का आग्रह किया है। लगभग 900 किमी लंबी इस परियोजना की लागत 12,000 करोड़ रुपये है।

मंत्रालय ने अपने हलफनामे में बताया है कि कोर्ट द्वारा नियुक्त उच्च स्तरीय समिति के 26 में से 21 सदस्य भारत-चीन सीमा क्षेत्रों के साथ सैन्य बलों की आवाजाही को आसान बनाने और स्थानीय लोगों के लिए बेहतर सुविधाओं को सुनिश्चित करने के लिए सड़क की चौड़ाई बढ़ाने के पक्ष में हैं।

सुप्रीम कोर्ट ने याचिकाकर्ताओं को हलफनामे पर जवाब दाखिल करने को कहा है। अदालत जनवरी के आखिरी सप्ताह में सुनवाई करेगी। इससे पूर्व पर्यावरणीय सुरक्षा को देखते हुए समिति ने सड़क की चौड़ाई 5.5 मीटर ही रखने के लिए कहा था।

Loading...

Check Also

एएमसी गैर-तकनीकी एसएससी-2024 का कमीशनिंग समारोह एएमसी सेंटर एवं कॉलेज में आयोजित

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : वर्ष 2024 के लिए आर्मी मेडिकल कोर के गैर-तकनीकी …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com