हरियाणा: बाइक सवार युवकों ने चाकू की नोक पर पति के सामने ही महिला से दुष्कर्म किया और नकदी व माबोइल लूटकर फरार हो गए। वारदात सोनीपत-झज्जर नेशनल हाईवे पर शनिवार देर शाम अंजाम दी गई। पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। वहीं महिला का मेडिकल सिविल अस्पताल रोहतक में कराया गया। रविवार दोपहर पुलिस ने शक के आधार पर एक युवक को हिरासत में ले लिया। फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है। महिला के पति ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह सोनीपत जिले के एक कस्बे में रहता है।
शनिवार शाम वह सांपला से अपनी पत्नी के साथ बाइक पर घर जा रहा था। नेशनल हाईवे नंबर 334 पर हसनगढ़ के पास बुलेट पर सवार तीन युवकों ने उनका रास्ता रोक लिया। एक युवक ने उसकी गर्दन पर चाकू तान दिया और दो युवक उसकी पत्नी को सड़क से कुछ दूरी पर ले गए। वहां उनमें से एक युवक ने उसके साथ दुष्कर्म किया। जाते समय बदमाशों ने सात हजार रुपये और मोबाइल भी लूट लिया। जैसे तैसे वे दोनों सांपला पुलिस स्टेशन पहुंचे और घटना की शिकायत दी। उन्होंने एक आरोपी का नाम सागर बताया। बाइक का नंबर भी पुलिस को दिया। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सागर और दो अज्ञात युवकों के खिलाफ दुष्कर्म सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
पीड़ित महिला के पति द्वारा बताए गए बाइक नंबर को ट्रेस किया गया तो वह बाइक नयाबास के युवक के नाम पर पाई गई। उसके बाद पुलिस की दो टीमें गांव पहुंचीं और एक युवक को हिरासत में ले लिया। बताया गया कि वारदात को अंजाम देने वाले तीनों बदमाश नयाबास गांव के हैं। पुलिस के आला अधिकारी व एफएसएल की टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। मौके पर महिला का एक वस्त्र मिला। उसके बाद पुलिस ने जांच तेज कर दी और एक व्यक्ति को हिरासत में ले लिया। शिकायत के आधार पर तीन बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। एक युवक को हिरासत में लिया गया है। जल्द ही बाकी आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।