सोनभद्र। जिले में मादक पदार्थों की बिक्री के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत चोपन, रॉबर्ट्सगंज व अपराध पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से कुल दस आरोपितों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से करीब 30 लाख रुपये की हेरोइन, एक तमंचा, जिदा कारतूस व कुछ नकदी बरामद किया गया। इसका खुलासा अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय ओपी सिंह ने पत्रकार वार्ता करके किया। एएसपी ने कोतवाली में पत्रकारों से बातचीत के दौरान बताया कि जिले में चलाए जा रहे अभियान के दौरान थाना चोपन, रॉबर्ट्सगंज, अनपरा व स्वाट टीम ने जगह-जगह दबिश देकर आरोपितों को गिरफ्तार किया।
बताया कि राबघ्र्ट्सगंज कोतवाली पुलिस ने अजीत कुमार यादव निवासी सेमर थाना करमा के पास से 99 ग्राम, मनोज हरिजन व इकबाल निवासी पूरब मोहाल थाना रॉबर्ट्सगंज के पास से क्रमश: 21 व 23 ग्राम, संजय निवासी बरैला थाना राबघ्र्ट्सगंज के पास से 20 ग्राम, लोरी निवासी बरैला के पास से 18 ग्राम, चोपन पुलिस ने रणजीत निवासी चोपन के पास से 41 ग्राम, रविशंकर चेरो निवासी सिदुरिया थाना चोपन के पास से 22 ग्राम, बाबू राम साहनी निवासी चोपन बैरियर के पास से 20 ग्राम, अनपरा पुलिस ने राजू कुमार निवासी वार्ड नंबर पांच पूर्वी परासी थाना अनपरा के पास से 25 ग्राम हेरोइन यानी कुल मिलाकर 289 ग्राम हेरोइन बरामद की गई। रॉबर्ट्सगंज कोतवाली की चुर्क पुलिस ने विकास यादव निवासी घसिया बस्ती थाना रॉबर्ट्सगंज को एक देशी कट्टा, एक जिदा कारतूस 315 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया। एएसपी के मुताबिक बरामद हेरोइन की कीमत करीब 30 लाख रुपये है। कुल मिलाकर 12200 रुपये भी बरामद किए गए। आरोपितों का चालान कर दिया गया है।