ब्रेकिंग:

चंद्रशेखर राव ने तेलंगाना विधानसभा चुनाव को लेकर बयान देते हुए कहा- हम गठबंधन नहीं करेंगे

नई दिल्ली: तेलंगाना विधानसभा भंग होने के बाद 7 दिसंबर को 119 सीटों पर मतदान होना है। इससे पहले राजनीतिक दलों का एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप जारी है। तेलंगाना के कार्यकारी मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने कहा है कि भारत की राजनीति को बदलने की जरूरत है और यह तेलंगाना से ही शुरू होगा। उन्होंने कहा कि वह बिना कांग्रेस और भाजपा के फेडरल फ्रंट बनाने के लिए दृढ़ निश्चित थे। खबर के मुताबिक के चंद्रशेखर राव ने कहा कि उन्होंने बंगाल की मुख्यमंत्री समेत कई नेताओं से बातचीत की है। उन्होंने कहा कि मैं प्रधानमंत्री बनने के लिए नहीं बल्कि देश में बदलाव लाने के लिए ऐसा कर रहा हूं। उन्होंने कहा कि मैं एक योद्धा हूं कोई भिखारी नहीं। भारतीय राजनीति में बदलाव लाने के लिए मैं अपना सर्वश्रेष्ठ करुंगा। यह पूछे जाने पर कि दोनों पार्टियों में क्या कमी है तो उन्होंने कहा कि वह दोनों ही वैसा कुछ नहीं कर रही हैं जो उन्हें करना चाहिए। मैने अपना मन बना लिया है और मैं स्पष्ट हूं कि हम किसी के भी साथ नहीं जुड़ेंगे और हम देश में लोगों के साथ जुड़े हैं।  केसीआर ने अपनी जीत का दावा भी किया। उन्होंने कहा कि यह चुनाव हमारी पार्टी (तेलंगाना राष्ट्र समिति) ही जीतेगी और बड़े अंतर के साथ जीतेगी। तेलंगाना राज्य का गठन करने वाली कांग्रेस के साथ गठबंधन को लेकर केसीआर का कहना है कि वह सोनिया गांधी के साथ गठबंधन नहीं करेगें। यहां केसीआर ने सोनिया गांधी को उदार बताया, उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी उदार थीं जिसकी तेलंगाना के गठन में बड़ी भूमिका थी।

Loading...

Check Also

रतन टाटा : एक बेमिसाल व्यक्तित्व, वास्तविक भारत रत्न

सूर्योदय भारत समाचार सेवा : सुप्रसिद्ध उद्योगपति रतन टाटा का बुधवार रात मुंबई के ब्रीच …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com