लखनऊ / मुंबई : चंकी पांडे की बड़ी बेटी अनन्या पांडे जल्द ही करण जौहर की फिल्म ‘Student of The Year 2’ से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली हैं. इस फिल्म में उनका साथ देंगे बागी-2 के स्टार टाइगर श्रॉफ. अनन्या ने अभी अपनी इस पहली फिल्म के लिए शूटिंग शुरू भी नहीं की, बावजूद उसके वह हर दिन मीडिया में छाई रहती हैं.पार्टी लुक्स से एयरपोर्ट स्टाइल तक, सभी कुछ हेडलाइन बनाते हैं. आने वाले साल 2019 से पहले ही अनन्या पांडे को टक्कर देने श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर और अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं.लेकिन अनन्या अपने सिंपल और एफर्टलेस स्टाइल के मामले में अभी से आगे दिख रही हैं.