ब्रेकिंग:

घाटी में फिर हालात खराब करने की कोशिश, आतंकियों ने बाहरी श्रमिक को मारी गोली

श्रीनगर : कश्मीर घाटी में आतंकवादी फिर से अपनी मौजूदगी दर्ज करवाने का प्रयास कर रहे हैं। सोपोर में आतंकवादियों ने एक बाहरी श्रमिक को गोली मर दी। हांलाकि स्थानीय महिलाओं ने श्रमिक को बचा लिया और उसे गंभीर रूप में अस्पताल में दाखिल करवाया। दहशतगर्द वारदात के बाद वहं से भाग निकले। घायल श्रमिक की पहचान सफी अलाम के तौर पर हुई है और वह मिस्त्री का काम करता था। पांच अगस्त के बाद किसी बाहरी नागरिक पर कश्मीर में इस तरह से हमला किया गया है। बताया जा रहा है कि सफी की टांगों और कंधे पर गोलियां लगी हैं और वह एसएमएचएस में भर्ती है। इस घटना से कश्मीर में रह रहे बाहरी श्रमिकों में खौफ है। कई घाटी छोड़ रहे हैं। वहीं प्रशासन ने भी सुरक्ष बढ़ा दी है। ज्यादात्तर ईंट के भटठो और मंडियों में बाहरी श्रमिक काम करते हैं और वहां उनकी सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। कश्मीर में इन दिनों प्रशासन की सख्ती के कारण आतंकी बौचला गये हैं। धारा 370 हटने के बाद से कश्मीर में स्थिति अभी पूरी तरह से सामान्य नहीं हो पाई है। प्रतिबंध होने से आतंकी अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो पा रहे हैं और वे अब बौखला चुके हैं। आतंकवादियों ने लोगों से कहा कि वो बाहरी नागरिकों को न रखें। उन्हें काम न दें और न ही रहने को जगह। अगर किसी ने ऐसा किया तो वह अंजाम भुगतने को तैयार रहे।

Loading...

Check Also

मुम्बई में एनसीपी नेता एवं पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, मुम्बई : महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com