ब्रेकिंग:

घर हो या ऑफिस महिलाओं ने अपनी प्रतिभा का लोहा हर जगह मनवाया: महापौर

लखनऊ। तालकटोरा औद्योगिक आस्थान उद्दमी संगठन ने रविवार को महिला उद्यमी सम्मान एवं कार्यकारिणी की आम बैठक का आयोजन किया। मुख्य अतिथि महापौर संयुक्ता भाटिया ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यकारिणी की बैठक में मोहम्मद यूनुस सिद्दीकी को लगातार 11वीं बार संगठन का अध्यक्ष चुना गया। जबकि राजीव बंसल को उपाध्यक्ष, दीपक बिरमानी को महासचिव, और इकबाल अहमद को कोषाध्यक्ष चुना गया। नवनियुक्त अध्यक्ष ने महापौर को पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया। इस अवसर पर महापौर ने तालकटोरा परीक्षेत्र की 8 महिला उद्यमियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

महापौर संयुक्ता भाटिया ने नवनिर्वाचित कार्यकारिणी आशीर्वाद देते हुए कहा कि मैं भी व्यापारी परिवार की बेटी और बहू रही हूँ। व्यापारियों की समस्याओं और उनकी भावनाओं से भली भांति अवगत हूँ। महापौर ने कहा कि वह क्षेत्र के विकास के लिए अपना हर संभव योगदान देंगी। महापौर ने आगे कहा कि आज महिला उद्यमियों को देखकर प्रशन्नता हो रही है। आज महिलाएं हर क्षेत्र में अपना परचम लहरा रही हैं। इस बात में दो राय नहीं की महिलाएं बेहतर प्रशासक होती हैं। घर हो या आफिस, महिलाओं ने अपनी प्रतिभा का लोहा हर जगह मनवाया हैं। इस अवसर पर संयुक्ता भाटिया के साथ संस्था के अध्यक्ष यूसुफ सिद्दीकी, उपाध्यक्ष राजीव बंसल, महासचिव दीपक बिरमानी कोषाध्यक्ष इकबाल अहमद सहित अन्य उपस्थित रहे।

Loading...

Check Also

शिक्षामित्र स्थानांतरण समायोजन आदेश जारी, शिक्षामित्रों ने मुख्यमंत्री एवं बेसिक शिक्षा मंत्री का जताया आभार

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : उत्तर प्रदेश के लाखों शिक्षामित्रों के लिए राहतभरी खबर …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com