ब्रेकिंग:

घर से गायब युवक की गोमती पुल पर मिला संदिग्ध परिस्थितियों में चप्पल व रूमाल, छलांग लगाने की आशंका

लखनऊ। राजधानी में मड़ियांव थाना क्षेत्र स्थित घैला पुल से गोमती नदी में संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक की गोमती में छलांग लगाने आशंका है। जिसमें बताया जा रहा है यह युवक कल रात से गायब हुआ है जिसकी जानकारी पुलिस को देने के साथ ही उसको ढ़ूढ़ने का प्रयास किया जा रहा था। युवक के गायब होने से परिवार में कोहराम मचा हुआ है और बीती रात से परिजन उसको तलाश रहे थे जबकि सुबह घैला पुल पर उस युवक की चप्पल व रुमाल मिलने के आधार पर परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस गोताखोरों को बुलाकर गोमती नदी में ढूंढने प्रयास कर रही है। वहीं परिजनों के मुताबिक, उसका बेटा शनिवार की रात शिवम श्रीवास्तव (32) दाढ़ी बनवाने की बात कहकर निकला था लेकिन देर रात तक वापस नहीं लौटा। उन्होंने बताया कि वह लोग माल थाना क्षेत्र के मूल निवासी हैं और मड़ियांव के बेरी होटल सेमरा गौढ़ी में किराये पर रहकर निवास कर रहे हैं। घर से लापता हुआ युवक बीती रात घर से दाढ़ी बनवाने को बोलकर निकला था। लेकिन देर रात तक वापस नहीं लौटा। सुबह परिजनों की तलाश में पुल पर गायब युवक की चप्पल व रुमाल मिला। जिसपर परिजनों ने गोमती में छलांग लगाने की आशंका जताई है। वहीं बताया गया है कि गायब युवक एचडीएफसी बैंक में इंसयोरेन्स एजेंट का काम करता था और अभी दो महीने पहले ही उसने एक लड़की से कोर्ट मैरिज भी किया था।

Loading...

Check Also

शिक्षामित्र स्थानांतरण समायोजन आदेश जारी, शिक्षामित्रों ने मुख्यमंत्री एवं बेसिक शिक्षा मंत्री का जताया आभार

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : उत्तर प्रदेश के लाखों शिक्षामित्रों के लिए राहतभरी खबर …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com