देहरादून: पड़ोस की दुकान में सामान लेने गई नाबालिक से दुकानदार द्वारा छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। कोटद्वार के एक क्षेत्र में 12 साल की नाबालिक से दुकानदार ने छेड़छाड़ कर दी। जिसकी शिकायत पीड़िता ने परिजनों से की। जिसके बाद परिजनों ने पुलिस में शिकायत की। पुलिस दुकानदार को हिरासत में लेकर जांच में जुट गई है। आरोपी पर पोक्सो और आईपीसी की धारा 354 में केस दर्ज किया जा चुका है। रुड़की के एक गांव में दबंगों ने घर में घुसकर युवती से छेड़छाड़ की। विरोध करने पर उसके साथ मारपीट भी की गई। आरोपियों ने युवती को घर से बाहर निकालकर सरेराह पिटाई की। ग्रामीणों के विरोध करने पर आरोपी धमकी देते हुए फरार हो गए।
पीड़िता ने कोतवाली पहुंचकर तहरीर दी। पुलिस ने आरोपियों के घर पर दबिश दी, लेकिन आरोपी नहीं मिले। गंगनहर कोतवाली क्षेत्र की एक युवती ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि सोमवार को उसके सभी परिवारवाले खेत पर काम करने गए थे। जबकि वह घर पर अकेली थी। इस बीच गांव के दो युवक जबरन घर में घुस आए और छेड़छाड़ की। विरोध करने पर आरोपियों ने मारपीट की। दोनों उसे जबरन घर से बाहर खींचकर ले आए और सरेहाह मारपीट की। शोर मचाने पर ग्रामीण मौके पर जमा हो गए। आरोप है कि ग्रामीणों ने बचाने का प्रयास किया, लेकिन दोनों युवकों ने उन्हें भी धमकाया। ग्रामीणों के विरोध करने पर आरोपी मारपीट कर फरार हो गए। पीड़िता ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की। एसएसआई रणजीत तोमर ने बताया कि गांव में पुलिस भेजी गई थी, लेकिन आरोपी घर से फरार चल रहे हैं।