ब्रेकिंग:

घर-घर तक जनसम्पर्क अभियान में जुट जाएं कार्यकर्ता: अखिलेश यादव

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं तथा पदाधिकारियों को आह्वान किया है कि वे समाजवादी पार्टी-बहुजन समाज पार्टी-राष्ट्रीय लोक दल गठबंधन के प्रत्याशियों को विजयी बनाना सुनिश्चित करें। इसके लिए सभी लोग गांव-मोहल्लों और घर-घर तक जनसम्पर्क अभियान में जुट जाएं। उन्होंने मतदाताओं से भी अपील की है कि वे निर्भय होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें। श्री यादव से हर रोज सैकड़ों कार्यकर्ता एवं समर्थक भेंट करने के लिए बड़ी संख्या में आते हैं।

आज भी इनका पार्टी मुख्यालय, 19 विक्रमादित्य मार्ग, लखनऊ में तांता लगा रहा। अखिलेश यादव ने आज भेंट के उपरांत सभी से आग्रह किया कि वे अब अपने अपने चुनाव क्षेत्रों और बूथों पर ध्यान दें तथा ऐसी व्यूहरचना करें कि भाजपा मतदाताओं के बीच नफरत फैलाने में सफल नहीं हो। अखिलेश यादव ने कहा कि सन् 2019 के लोकसभा चुनाव लोकतंत्र को बचाने की लड़ाई है। सत्तारूढ़ दल के जरिए लोकतंत्र को हराने और एकाधिकारवादी पक्ष को ताकत पहुंचाने की रणनीति पर काम हो रहा है। झूठ, फरेब के सहारे जनता को मूल मुद्दों से भटकाने और बहकाने का काम किया जा रहा है।

लोगों को इस भुलावे-छलावे में नहीं आना चाहिए। श्री यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी मानती है कि लोकसभा चुनावों में प्रधानमंत्री जी को अपने पुराने वादों की याद दिलानी चाहिए। सन् 2014 में जो वादे किए थे उनका हिसाब देना चाहिए। आज किसानों के हितों की कोई बात नहीं करता है। नौजवानों का भविष्य अंधकारमय है। नौजवान को बेरोजगार बनाने की साजिश हो रही है। नौकरियों का अकाल है। कानून व्यवस्था की स्थिति बिगड़ी हुई है। लोकतंत्र और संविधान को बचाने के लिए भाजपा को हराना हम सबका कर्तव्य है।

Loading...

Check Also

गोजए और प्रेस क्लब गोरखपुर द्वार गोष्ठी का आयोजन, पत्रकार एवं समाजसेवी होंगे सम्मानित

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ / गोरखपुर : गोरखपुर जर्नलिस्ट एसोसिएशन और प्रेस क्लब गोरखपुर …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com