ब्रेकिंग:

घरेलू क्रिकेट मैच में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ ने धोनी की तरह मारा हेलिकॉप्टर शॉट

पर्थ : ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ जो बॉल टेंपरिंग में बैन झेल रहे है, खुद को किसी भी तरह क्रिकेट के करीब रखने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं एेसे में वे घरेलू क्रिकेट मैचों में खेलते हुए अब नज़र अा रहे है। ऑस्ट्रेलिया में स्थानीय टी -20 मैच में स्मिथ ने हाल ही में भारत के पूर्व कप्तान एमएस धोनी द्वारा आविष्कार किए गए एक हेलीकॉप्टर शॉट लगाया । उन्होंने एनएसडब्ल्यू टी 20 प्रीमियर क्रिकेट टूर्नामेंट मैच में 21 गेंदों पर 40 रनों की पारी खेली, जिसमें ये शाॅट देखने को मिला।यह शॉट भारत के पूर्व कप्तान एमएस धोनी बेहतरीन तरीके से लगाते हैं, जिसे अब दुनिया भर के अन्य क्रिकेटरों द्वारा अनुकरण किया जा रहा है, जिसमें कुछ सफल होते हैं या कुछ असफल, लेकिन एमएस धोनी की तुलना में कोई भी इससे बेहतर नहीं खेल पाता है। स्मिथ और वार्नर 12 महीने के लिए क्रिकेट खेलने पर प्रतिबंध लगा है, लेकिन वो अब घरेलु क्रिकेट खेल रहें हैं।
स्ट्रेलिया के ये दो दिग्गज खिलाड़ी आॅस्ट्रेलिया जमीं पर मार्च के बाद पहली बार आमने सामने अाए। सिडनी में एनएसडब्लयू प्रीमियर क्रिकेट में एक दूसरे के खिलाफ उतरे दोनों खिलाड़ियों पर इसी साल मार्च माह में केपटाउन टेस्ट में गेंद से छेड़डाड़ करने के मामले में साल भर का बैन लगा दिया गया था ।

Loading...

Check Also

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर ग्रामोदय विश्वविद्यालय में विशाल योग कार्यक्रम संपन्न

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ / चित्रकूट : अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आज …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com