ब्रेकिंग:

घरेलू कंपनियों को टैक्स छूट: सेंसेक्स 2000 अंक उछला और निफ्टी 11300 के पार

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की ओर से घरेलू कंपनियों पर लगने वाले कॉरपोरेट टैक्स में छूट की घोषणा से भारतीय शेयर बाजारों में भारी उछाल आ गया है। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 2006.22 अंक बढ़कर 38,099.69 पर और निफ्टी 594.50 अंक चढ़कर 11,299.30 के स्तर पर पहुंच गया। वहीं ग्लोबल बाजारों से मिले मजबूत संकेतों से आज भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई। कारोबार की शुरुआत में सेंसेक्स 121.45 अंक यानी 0.34 फीसदी बढ़कर 36,214.92 पर और निफ्टी 42 अंक यानी 0.39 फीसदी चढ़कर 10,746.80 पर खुला।आज के कारोबार में दिग्गज शेयरों के साथ स्मॉलकैप और मिडकैप शेयरों में बढ़त देखने को मिल रही है।  बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 1.51 फीसदी और मिडकैप इंडेक्स 2.44 फीसदी बढ़कर कारोबार कर रहा है। बैंक शेयरों में बढ़त देखने को मिल रही है। निफ्टी के ऑटो इंडेक्स में 3.42 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। बैंक निफ्टी इंडेक्स 820 अंक बढ़कर 27577 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, आईटी इंडेक्स 1.11 फीसदी, फार्मा इंडेक्स 1.43 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।सरकार ने आर्थिक वृद्धि दर को गति देने के लिए बड़ी घोषणा करते हुए शुक्रवार को कॉरपोरेट टैक्स की प्रभावी दर घटा दी। अब घरेलू कंपनियों के लिए सभी अधिशेषों और उपकर समेत कॉरपोरेट टैक्स की प्रभावी दर 25.17 फीसदी होगी। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि नई दर इस वित्त वर्ष के 1 अप्रैल से प्रभावी होगी।

सीतारमण ने कहा कि यदि कोई घरेलू कंपनी किसी भी प्रोत्साहन का लाभ नहीं लें तो उनके लिए कॉरपोरेट टैक्स की दर 22 फीसदी होगी। उन्होंने कहा कि आयकर अधिनियम तथा वित्त अधिनियम में किए गए बदलाव अध्यादेश के जरिए अमल में लाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि 22 फीसदी की दर से आयकर भुगतान करने का विकल्प चुनने वाली कंपनियों को न्यूनतम वैकल्पिक कर देने की जरूरत नहीं होगी। एशियाई बाजारों में बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है। एसजीएक्स निफ्टी 0.27 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं निक्केई में 0.45 फीसदी की बढ़त दिख रही है। उधर अमेरिकी बाजार कल के कारोबार में शुरुआती बढ़त गंवाकर मिलेजुले बंद हुए थे। हालांकि ै-च् 500 रिकॉर्ड ऊंचाई करीब बंद हुआ था।

Loading...

Check Also

महाप्रबंधक पूर्वोत्तर रेलवे सौम्या माथुर ने किया बनारस-प्रयागराज-रामबाग रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, वाराणासी : प्रयागराज संगम में लगने वाले आगामी महाकुम्भ मेला-2025 में …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com