मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहती हैं। इस समय एकट्रेस अपनी अपकमिंक फिल्म गहराइयां के प्रमोशन को लेकर बिजी हैं। एक्ट्रेस की फिल्म 11 फरवरी को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली है।
अनन्या पांडे इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिये ग्लैमरस लुक में अपनी फिल्म को प्रमोट करते दिखीं। अनन्या ने अपने लेटेस्ट फोटोशूट की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। फोटोज में अनन्या शॉर्ट्स और फ्लोरल टॉप पहने नजर आ रही हैं।
न्यू इंस्टाग्राम पोस्ट में तस्वीरों में अनन्या अलग-अलग पोज देती नजर आ रही हैं। खुले बालों में अनन्या पांडे का खिलता हुआ चेहरा देखने लायक है। अनन्या पांडे को देख कर कहना गलत नहीं है कि वो बॉलीवुड की सबसे यंग स्टाइलिश एक्ट्रेसेस में से एक हैं।
फोटोज शेयर करते हुए अनन्या ने लिखा कि गहराइयां प्रमोशन डे 2। आपके ट्रेलर के प्यार से बहुत खुश और एक्साइटिड हैं। गहराइयां 11 फरवरी को एमेजॉन प्राइम पर रिलीज हो रही है।