ब्रेकिंग:

ग्राम प्रधान के खिलाफ आक्रोश, ग्रामीणों ने किया जमकर हंगामा

आगरा। गांव महुअर में ग्राम प्रधान द्वारा खाद के गड्ढों पर नाली का निर्माण किया जा रहा है। इससे ग्रामीणों में प्रधान के खिलाफ आक्रोश व्याप्त है। ग्रामीणों ने मौके पर आकर जमकर हंगामा किया। उन्होंने इसकी शिकायत एसडीएम किरावली से की है। ब्लांक अछनेरा के गांव महुअर में ग्राम प्रधान दाताराम राजपूत महुअर पाली लिंक रोड पर नाली का निर्माण करा रहे हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि ग्राम प्रधान खाद के गड्ढों पर अवैध रूप से नाली का निर्माण करा रहे हैं। जबकि मौके पर ग्राम समाज की जमीन पड़ी हुई है। जिस पर दबंगों ने अवैध कब्जा किया हुआ है। प्रधान ने कुछ दिन पहले नाली का निर्माण कराया था। उस कार्य में भी चकरोड को छोड़कर नाली बनाई गई थी। यह बिल्कुल गलत है। ग्रामीणों ने प्रधान पर अपने लोगों को फायदा पहुंचाने का आरोप लगाया है।

ग्राम प्रधान की कार्यशैली ग्रामीणों को पसंद नहीं आ रही है। जिससे ग्रामीणों में प्रधान के खिलाफ आक्रोश व्याप्त है। ग्रामीणों ने सोमवार को इसकी शिकायत एसडीएम किरावली गरिमा सिंह से की है। बुधवार शाम साढ़े चार बजे गुस्साए ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। उन्होंने मौके पर हंगामा करना शुरू कर दिया। इससे मजदूरों ने कार्य को रोक दिया। हंगामे की सूचना पर मौके पर लेखपाल राजेन्द्र कुमार आ गए। उन्होंने किसी तरह ग्रामीणों को समझा बुझाकर शांत कराया। लेखपाल के निर्देश पर मजदूरों ने कार्य शुरू कर दिया। ग्रामीणों ने कहा है कि वह खाद के गड्ढों पर नाली का निर्माण नहीं होने देंगे। उच्चाधिकारियों से मिलकर ग्राम प्रधान की शिकायत करेंगे। एसडीएम किरावली गरिमा सिंह ने बताया है कि लेखपाल मौके पर भेजा था। वह जांच करके लाए हैं।

Loading...

Check Also

गोजए और प्रेस क्लब गोरखपुर द्वार गोष्ठी का आयोजन, पत्रकार एवं समाजसेवी होंगे सम्मानित

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ / गोरखपुर : गोरखपुर जर्नलिस्ट एसोसिएशन और प्रेस क्लब गोरखपुर …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com