ब्रेकिंग:

ग्रामीणों ने तेंदुए को उतारा मौत के घाट, वन विभाग देखता रहा तमाशा

बहराइच। जनपद के ककरहा वन छेत्र में तेंदुआ संरक्षण माह के दौरान वन विभाग की बड़ी नाकामी सामने आई है.कागजों पर वन विभाग तेंदुओं के संरक्षण का महीना मना रहा है और उधर खेतों में घुसे तेंदुए को ग्रामीणों ने पीट पीटकर मौत के घाट उतार दिया, मामला ककरहा वन क्षेत्र के गिरगिट्टी गाँव का है जहाँ खेत में घुसे आदमखोर तेंदुए ने ताबड़तोड़ कई ग्रामीणों पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया तो गुस्साए ग्रामीणों ने तेंदुए को चारों तरफ से घेर लिया और लाठी डंडों से पीट पीटकर मरणसन्न कर दिया जिसकी कुछ ही देर में मौत हो गई.हैरत की बात तो ये हैं ।

वन विभाग की टीम की मौजूदगी में ग्रामीणों ने तेंदुए को मरणासन्न कर दिया और टीम कड़ी तमाशा देखती रही या ये कहें ग्रामीणों के गुस्से के आगे नतमस्तक दिखी जिसके बाद पुलिस की मदद से किसी तरह ग्रामीणों को शांत कर वन विभाग की टीम ने तेंदुए के शव को कब्जे में ले लिया है और शव को पीएम के लिए भेज दिया गया है साथ ही वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। प्राप्त समाचार के अनुसार-कर्तनियाघाट वन्य जीव प्रभाग के अंर्तगत ककरहा वन्य क्षेत्र के गिरगिट्टी गांव में आज सुबह जब किसान खेतों में मसूर काट रहे थे तभी एक आदमखोर तेंदुआ जंगल से निकल खेतों में घुस आया और किसानों पर हमला कर दिया तेंदुए के हमले में 5 किसान बुरी तरह घायल हो गए।

वही तेंदुआ हमला कर गन्ने के खेत में जा घुसा तेंदुए के हमले की खबर पर आस पास के बड़ी संख्या में गामीण इकठ्ठा हो गए साथ ही वन विभाग को इसकी सुचना दी गई जानकारी के मुताबिक सुचना मिलने के काफी देर बाद वन टीम मौके पर पहुची उधर आये दिन तेंदुए के हमलों से गुस्साए ग्रामीणों ने वन विभाग की टीम के सामने ही आदमखोर को हाका लगा के बाहर निकाला और लाठी डंडों से पीट पीटकर मरणसन्न कर दिया जिससे कुछ ही देर में उसकी मौत हो गई. तेंदुए के मौत के बाद अब वन विभाग इस मामले पर लीपापोती करने में जुट गया है ताकि अपनी कमियों को छुपाया जा सके, इस घटना ने जहाँ कतर्नियाघाट वन विभाग की लापरवाहियां उजागर की है वही तेंदुआ संरक्षण माह में ही तेंदुए की मौत ने वन टीम की कार्यकुशलता पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Loading...

Check Also

अन्तर्राष्ट्रीय खेल ओलम्पियाड ‘स्पर्धा-2024’ का भव्य समापन

नीरजा चौहान, लखनऊ : सिटी माण्टेसरी स्कूल, आर.डी.एस.ओ. कैम्पस द्वारा आयोजित चार दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय खेल …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com