मैड्रिड। भारतीय गोल्फर शुभंकर शर्मा ने तीसरे दौर में एक अंडर 70 का स्कोर बनाया जिससे वह एसियोना ओपन डि एस्पाना गोल्फ टूर्नामेंट में दो पायदान नीचे संयुक्त पांचवें स्थान पर खिसक गये। शुभंकर ने पहले दो दिन 67 और 64 का स्कोर बनाया था लेकिन तीसरे दौर में वह केवल दो बर्डी कर पाये और इस बीच उन्होंने एक बोगी की।
अब उनका कुल स्कोर 12 अंडर है। वह कल तक शीर्ष पर चल रहे विल बेसलिंग (72), अलेक्सांद्र लेवी (65) और रिचर्ड ब्लैंड (64) के साथ संयुक्त पांचवें स्थान पर हैं। शुभंकर ने सातवें और 14वें होल में बर्डी बनायी और इस बीच 11वें होल में बोगी की।
राफा कारबेरा बेलो ने 64 का स्कोर बनाया और उन्होंने अंतिम दौर से पहले दो शॉट की बढ़त बना रखी है। उनका कुल स्कोर 17 अंडर है। विश्व के पूर्व नंबर एक खिलाड़ी जॉन रहम ने 72 कार्ड खेला और उनका कुल स्कोर 11 अंडर पार है।