ब्रेकिंग:

गोल्डन लुक में शो स्टनर बनी रकुल प्रीत और राधिका मदान, आइफा अवार्ड में छाईं दोनों एक्ट्रेस

एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह आइफा अवार्ड शो 2019 में शो स्टॉपर बन गईं। गोल्डन पैंटसूट पहने एक्ट्रेस ने अपने इस गोल्डन लुक से पूरे शो में चमक बिखेर दी। ग्लॉसी लिप्स के साथ उन्होंने अपने बाल स्ट्रेट रखे थे। रकुल प्रीत किसी भी लुक को आसानी से और कॉन्फिडेंस के साथ कैरी करती हैं। वह शानदार लग रही थीं। रकुल बॉलीवुड और टॉलीवुड फिल्मों में अपना टैलेंट दिखा रही हैं। दे दे प्यार दे के बाद, शो स्टनर रकुल को सिद्धार्थ मल्होत्रा स्टारर फिल्म मरजावां में देखा जाएगा। इस फिल्म में तारा सुतारिया और रितेश देशमुख भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। वह कमल हासन स्टारर इंडियन 2 में भी दिखाई देंगी। इस फिल्म में काजल अग्रवाल और नेदुमुडी वेणु भी शामिल हैं। खैर, रकुल के पास साउथ की फिल्मों की बड़ी लिस्ट हैं और इंडियन 2 उनकी सबसे बड़ी फिल्मों में से एक है। वहीं मर्द को दर्द नहीं होता एक्ट्रेस, राधिका मदान भी लेबल मिंट ब्लश के साथ गोल्डन ड्रेस पहने हुए देखा गया। उनका लुक सिंपल था। मैचिंग फुटवियर, न्यूड शेड लिपस्टिक के साथ राउंड आउट किया गया था।  रकुल प्रीत किसी भी लुक को आसानी से और कॉन्फिडेंस के साथ कैरी करती हैं। वह शानदार लग रही थीं। रकुल बॉलीवुड और टॉलीवुड फिल्मों में अपना टैलेंट दिखा रही हैं। दे दे प्यार दे के बाद, शो स्टनर रकुल को सिद्धार्थ मल्होत्रा स्टारर फिल्म मरजावां में देखा जाएगा।

Loading...

Check Also

सागर वाहि ने निभाई ‘छठी मैया की बिटिया’ में मयूर की भूमिका, बताया “वास्तविक जीवन में मैं बहुत अलग हूं”

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, मुंबई : नए साल की नई ऊर्जा के साथ, सन नियो …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com