गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज दो दिवसीय दौरे के पहले दिन एनेक्सी सभागार में पहुंचकर नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य के साथ बैठक की। इसके बाद सांसद व विधायकों के साथ बैठक की। इसके उपरांत उन्होंने बाबा गंभीर नाथ प्रेक्षा गृह में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं व जनप्रतिनिधियों और हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं के साथ संवाद किया।
संवाद के दौरान उन्होंने संबोधन में उत्तर प्रदेश के विकास, गोरखपुर के विकास की योजनाओं को गिनाया। इस दौरान उन्होंने 162 करोड़ की पिपराइच, कैंपियरगंज विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास किया।
इस दौरान प्रभारी मंत्री रामपति शास्त्री, जिला पंचायत अध्यक्ष साधना सिंह, महापौर सीताराम जायसवाल, सदर सांसद रवि किशन, सांसद बांसगांव कमलेश पासवान, राज्यसभा सांसद जयप्रकाश निषाद, विधायक फतेह बहादुर सिंह, विधायक डॉ राधामोहन दास अग्रवाल, विधायक श्रीमती संगीता यादव, विधायक शीतल पांडे, विधायक विमलेश पासवान, विधायक संत प्रसाद, विधायक महेंद्र पाल सिंह, क्षेत्रीय अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह मौजूद रहे।