ब्रेकिंग:

गोरखपुर: कांग्रेसी नेता ने किया बाढ़ग्रस्त क्षेत्र का दौरा, बाढ़ पीड़ितों से की मुलाकात

अशाेक यादव, लखनऊ। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता राकेश राम त्रिपाठी की ओर से कौड़ीराम-सोहगौरा बांध का दौरा किया गया। इस दौरान उन्होंने बाढ़ ग्रस्त गांव, जिसमें छितहरी, भरकच्छा, सीयर, गजपुर, सोनाई, चिउटहां, बसावनपुर, भरवलिया आदि गांव का दौरा किया। इसके बाद वहां के बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात की।

कांग्रेसी नेता ने बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात करते हुए उन्हें सांत्वना दी और कहा कि भाजपा सरकार में सिर्फ वादे किए जा रहे हैं, जमीनी हकीकत कुछ और है। भाजपा सरकार अपने वादे के अनुसार कोई भी कार्य नहीं कर रही है। साथ ही कहा कि विकास कार्य के सारे दावे हवा-हवाई साबित हो रहे हैं। आज बाढ़ पीड़ित जिस परिस्थितियों से गुजर रहे हैं, वह काफी दयनीय है।

इसके अलावा उन्होंने कहा कि गर्मी और बरसात के मौसम में कीड़े-मकोड़े और विषैले सांपों के बीच बंधे पर शरण लेने को मजबूर हैं। उन्होंने कहा कि अगर बारिश के पहले बंधों की मजबूती पर ध्यान दिया गया होता तो आज यह स्थिति नहीं होती। इस मौके पर कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री स्नेहलता सिंचाई विभाग के अभियंता कुशवाहा, देवेंद्र त्रिपाठी, अनूप साहनी, सोनू साहनी व अन्य नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Loading...

Check Also

शिक्षामित्र स्थानांतरण समायोजन आदेश जारी, शिक्षामित्रों ने मुख्यमंत्री एवं बेसिक शिक्षा मंत्री का जताया आभार

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : उत्तर प्रदेश के लाखों शिक्षामित्रों के लिए राहतभरी खबर …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com