
अशाेक यादव, लखनऊ। उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स को गोरखपुर में बड़ी सफलता हाथ लगी। टीम ने एक लाख रुपये के इनामी बदमाश परवेज को मुठभेड़ में मार गिराया है। वह अम्बेडकरनगर जिले के बसपा नेता जुरगाम मेहंदी की बहुचर्चित हत्याकांड के आरोप में फरार चल रहा था। परवेज कुख्यात बदमाश खान मुबारक का शार्प शूटर था और खान मुबारक के खिलाफ गवाही देने वाले की उसने हत्या की थी।
जानकारी के अनुसार परवेज ने अंबेडकरनगर जिले में हीरापुर बाजार के पास 15 अक्टूबर 2018 की सुबह करीब 10 बजे बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर बसपा नेता जुरगाम मेहंदी और उनके चालक की हत्या कर दी थी। इस गोलीबारी मे दो राहगीर भी घायल हो गए थे।
गैंगेस्टर खान मुबारक समेत 11 लोगों के खिलाफ हत्या और साजिश की धाराओं में अंबेडकरनगर के हंसवर थाने में मुकदमा दर्ज हुआ था। हत्या में नाम आने के बाद उसने अपनी धमक बना ली थी और इन दिनों वह प्रदेश में पुलिस की सख्ती के चलते नेपाल में रहकर अम्बेडकर नगर जिले और आसपास के इलाकों से रंगदारी वसूलने का सिंडिकेट चला रहा था।
इसी सिलसिले में वह गोरखपुर आकर आज मोटरसाइकिल से किसी से मिलने जा रहा था,की मुखबिर की सूचना पर पहले से घेराबंदी की एसटीएफ की टीम ने उसे रोकने का प्रयास किया। पुलिस को देखकर बदमाशों ने फायर शुरू कर दिया। जिसके जवाब में जब पुलिस ने फायरिंग की तो परवेज गम्भीर रूप से जख्मी होकर गिर गया।
इसी बीच मौका देखकर दूसरा बदमाश फरार होने में सफल हो गया। परवेज को इलाज के लिए मेडिकल कालेज ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते मे ही उसने दम तोड़ दिया। पुलिस को परवेज के पास एक.32 एमएम पिस्टल 5 राउंड, एक 9 एमएम पिस्टल 3 राउंड एवं 500 रुपये नगद एक बैग जिसमें ज़रूरत का समान बरामद हुआ भी मिले हैं। जबकि दूसरे बदमाश की तलाश की जा रही है।
एसटीएफ के डिप्टी एसपी धर्मेश शाही के अनुसार परवेज एक लाख का इनामी था और कई मामलों में वांछित था।
काफी दिनों से एसटीएफ की टीम उसके ऊपर निगाह बनाए हुए थी।घटनास्थल पर पुलिस अधीक्षक उत्तरी मनोज कुमार अवस्थी क्षेत्राधिकारी कैंपियरगंज अजय कुमार सिंह ने पहुंचकर मौका मुआयना कर सम्बंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।