गोरखपुर : उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक तेज रफ्तार बेकाबू कार ने 8 लोगों को टक्कर मार दी। कार ने कई वाहनों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। इस घटना के बाद लोगों में खौफ का माहौल है। घटना मोहद्दीपुर बाजार इलाके की है। यहां एक अनियंत्रित तेज रफ्तार कार ने कई लोगों को टक्कर मार दी। पीड़ितों में कई ऐसे लोग भी हैं, जो सड़क किनारे अपनी बाइक खड़ी कर रहे थे या फुटपाथ पर पैदल चल रहे थे। कार ने सड़क किनारे खड़े कई वाहनों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया।
पुलिस ने घायलों की संख्या 3 बताई है, लेकिन प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कम से कम 8 लोग घायल हुए हैं, जिनमें से एक की हालत नाजुक बनी हुई है।एसपी सिटी डॉ. कौस्तुभ ने बताया कि एक अनियंत्रित वाहन ने 3 लोगों को कुचल दिया। ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है और इसकी जांच की जा रही है कि क्घ्या वह नशे में गाड़ी चला रहा था? उन्होंने कहा कि मामले में लापरवाही से वाहन चलाने का केस दर्ज किया जाएगा। कार ने कई वाहनों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। इस घटना के बाद लोगों में खौफ का माहौल है। घटना मोहद्दीपुर बाजार इलाके की है। यहां एक अनियंत्रित तेज रफ्तार कार ने कई लोगों को टक्कर मार दी।