लखनऊ : राजधानी के वीआईपी इलाके के भीडभाड वाली जगह पर हुई कैशियर की हत्या पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बेहद सख्त दिखे . मुख्यमंत्री ने गैस एजेंसी में कार्यरत कैशियर की लुटेरों द्वारा गोली मारकर हत्या किए जाने के एक दिन बाद मंगलवार (30 अक्टूबर) को शोक संतप्त परिवार के लिए पांच लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है. सोमवार को लुटेरों ने कैशियर की गोली मारकर हत्या कर दी थी और उनसे 10 लाख रुपये लूट लिए थे. एक आधिकारिक प्रवक्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री ने लखनऊ जिला मजिस्ट्रेट कौशल राज शर्मा को परिवार को जल्द से जल्द धनराशि सौंपने का निर्देश दिया है.
उन्होंने पुलिस से हत्या की जांच करने व 24 घंटे के भीतर रिपोर्ट जमा करने को कहा है. कैशियर के परिवार के सस्दयों ने सोमवार की रात हत्या के खिलाफ प्रदर्शन किया और पुलिस से हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग की. आपको बता दें कि इस वारदात की सूचना मिलने पर मौके पर आईजीए एसएसपी समेत अन्य अधिकारियों ने फोरेंसिक टीम के साथ छानबीन की. पुलिस ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ कंपनी के कर्मचारियों से पूछताछ कर रही है.
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के गोमती नगर के विभूतिखंड स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा में रकम जमा कराने जा रहे गैस एजेंसी के कैशियर की बाइक सवार बदमाशों ने गोली मार कर हत्या कर दी और 10 लाख रुपये से भरा बैग लेकर फरार हो गए. सूचना मिलने पर आईजीए एसएसपी समेत अन्य अधिकारी फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे और छानबीन की. साथ ही कंपनी के कर्मचारियों से पूछताछ कर रही है. वहीं, घटना के बाद पुलिस ने इलाके के CCTV फुटेज भी खंगाले हैं, जिसमें आरोपी दिखाई दे रहे हैं. लखनऊ पुलिस ने सूचना देने वालों को 50000 का इनाम देने की घोषणा की. लूट और हत्या मामले की जांच के लिए पुलिस की 12 टीमों का गठन किया गया है.
घटना के बाद बेटे की मौत से गमजदा पिता माता बख्श सिंह ने प्रदेश सरकार से मुआवजे और बहू को सरकारी नौकरी देने की मांग की थी. उन्होंने कहा था कि उनके बेटे की दोनों बेटियां अनाथ हो गईं, श्याम सिंह ही परिवार का खर्च चलाते थे. अगर मुआवजा और सरकारी नौकरी नहीं मिली तो उनका परिवार सड़क पर आ जाएगा.