सीतापुर : सीतापुर के गोंदलामऊ, मिश्रिख व मछरेहटा विकासखंड में बुखार का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। गोंदलामऊ में बुखार की चपेट में आकर एक महिला की मौत हो गई। उसका इलाज निजी चिकित्सालय में चल रहा था। वहीं तीनों ब्लॉकों के 45 गांवों में करीब एक हजार लोग बुखार से पीड़ित हैं। तीन मरीजों की हालत नाजुक होने पर उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया है। वहीं एक मरीज में मलेरिया की पुष्टि हुई है। गोंदलामऊ विकासखंड के बड़ी कुसौली निवासी कलावती (45) को चार दिन से बुखार आ रहा था। कलावती का इलाज लखनऊ के निजी चिकित्सालय में चल रहा था। गुरुवार को इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। वहीं औरंगाबाद में 60, रामगढ़ में 30, सिद्दीकपुर में 20, सैदापुर में 20, महसुई में 25, महुवाखेड़ा में 10, मल्लपुर में 14, जरिगवां में 15, कुनेरा में 10, लधौरा में 14, ब्रम्हावली में 18, बबुरीखेरा में 20, रामपुर खेवटा में 40, सिढोली में 30, अशरफपुर में 25, निजामपुर में 11, मिर्जापुर में 13 और जमुनापुर में 24 लोग बुखार से पीड़ित हैं।
इसी प्रकार मिश्रिख के ग्राम अराबगंज में 15, राजनगर में 17, नोहसारा में 15, रहीमाबाद नव्वा खेरा में 50, हथिया में 20, ततरोई में 21, बिलहरी में 28, गयाबर में 30, मानपुर में 30, रामशाला में 40, भिखनापुर में 23, लालपुर में 20, पारसपुर में 35, बीबीपुर में 30, कादीनगर में 150 और भैरामपुर 12 लोगों को बुखार आ रहा है। मछरेहटा विकासखंड के मिर्जापुर दक्षिणी में 15, कुमायूंग्रांट में 18, सिरसैंडी में 16, गंज में 21, बनियामऊ में 22, राजेपारा में 25, रघुनाथपुर में 30, गधपुरवा में 15, हीरापुर में 25, बहादुरपुर में 21, काशीपुर में 22, बाबूपुर में 20 लोगों को बुखार आ रहा है। ये लोग सरकारी व निजी अस्पतालों में इलाज करा रहे हैं। सीएचसी गोंदलामऊ की टीम ने गुरुवार को बेलहा, अहमदनगर, बिजानग्रंट, समासी गांव का भ्रमण किया। जहां मरीजों को स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें दवाएं दी गईं। सीएचसी अधीक्षक डॉ. धीरज मिश्र ने बताया कि एक मरीज में मलेरिया की पुष्टि हुई है। 27 मरीजों का ब्लड सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया है। वहीं कादीनगर में शिवा (8) व उसकी बहन काजल (9) की हालात गंभीर होने पर दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। इसी गांव के प्रियांशु (10) की भी हालत गंभीर होने पर चिकित्सको ने उसे जिला अस्पताल रेफर किया है।