गोंडा । गोंडा से बलरामपुर जा रही डाउन एफसीए मालगाड़ी ट्रेन की चपेट मे आ जाने से एक अधेड़ की मौके पर मौत हो गई। सूचना मिलते ही रेलवे और स्थानीय इटियाथोक की पुलिस मौके पर पहुंचकर लाश को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के मुताबिक डाउन एफसीए मालगाड़ी ट्रेन गोंडा से बलरामपुर जा रही थी। ट्रेन ने जैसे ही रेलवे के पारासराय समपार फाटक क्रास की थोड़ी दूर पर ही रेलवे लाइन क्रास कर रहे एक अधेड़ उसकी चपेट में आ गया जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। आसपास के लोगों ने घटनास्थल पर पहुंच कर कोतवाली इटियाथोक को सूचना दी।
घटना के बाद मौजूद लोगों ने शव की शिनाख्त पवन कुमार तिवारी पुत्र राम अभिलाख तिवारी पारासराय कोतवाली इटियाथोक के रूप में की। प्रभारी कोतवाली विद्या सागर वर्मा ने बताया कि मृतक पवन कुमार तिवारी अपने घर से खेत में जाने के लिए निकले थे जैसे ही वह रेलवे के समपार फाटक से 500 मीटर दूर उत्तर की तरफ से रेलवे लाइन को क्रास कर रहे थे, उसी समय गोंडा से बलरामपुर जा रही मालगाड़ी ट्रेन की चपेट मे आ जाने से मौके पर ही उनकी मौत हो गई। लाश को कब्जे मे लेकर पुलिस ने पीएम के लिए भेज दिया है। सूचना मिलते ही परिवार मे दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। जैसे ही सूचना परिवार को मिली परिवार सहित अन्य लोग घटनास्थल पर पहुंचने लगे। मृतक पवन कुमार तिवारी के बेटे और बेटी का रो रो कर बुरा हाल है। मृतक पवन कुमार तिवारी बलरामपुर में एक प्राइवेट स्कूल में शिक्षण का कार्य करते थे जल्द ही वह रिटायर हुए थे और घर पर रहकर गृहस्थी का काम करते थे।