ब्रेकिंग:

गोंडा पहुंचे सीएम योगी, कोविड कमांड हॉस्पिटल का किया निरीक्षण

अशाेक यादव, लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कोरोना को नियंत्रित करने के लिए एक्शन में हैं। वह लगातार जिलों का दौरा कर रहे हैं। इसी कड़ी में वह सोमवार को गोंडा पहुंचे और कोविड कमांड सेंटर का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया।

उन्होंने यहां जिला पंचायत सभागार में अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों संग बैठक की और अफसरों को कोरोना वैक्सीनेशन की तैयारियों में तेजी लाने के निर्देश दिए।

इस तरह काम करता है कमांड सेंटर: कोविड कमांड कंट्रोल रूम के माध्यम से जिलाधिकारी कोविड हॉस्पिटल की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। कोविड हास्पिटल में लगाए गए सीसी कैमरे को कंट्रोल रूम व डीएम के मोबाइल से जोड़ा गया है।

जिला सूचना विज्ञान अधिकारी गिरीश प्रजापति और ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर अमित गुप्ता को तकनीकी जिम्मेदारी दी गई है। कोविड हॉस्पिटल के हर फ्लोर, नर्सिंग स्टेशन, कोविड वार्ड सहित अन्य प्रमुख जगहों को ऑनलाइन टीवी और मोबाइल पर देखा जा रहा है।

कोविड वार्ड में भर्ती मरीजों के साथ कैसा व्यवहार हो रहा है, उनकी उचित देखभाल हो रही है कि नहीं, खाना वक्त पर मिल रहा है या नहीं, दवाएं और ऑक्सीजन देने की स्थिति क्या है। ये सारी जानकारी डीएम को मोबाइल पर दिख रहा है।

इन सारी व्यवस्थाओं पर कंट्रोल रूम से भी नजर रखी जा रही है। होम आइसोलेशन मरीजों से हर दिन फोन पर संवाद करके उनका कुशल क्षेम जाना जाता है।

बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को गोंडा के बाद आजमगढ़ व वाराणसी का दौरा करेंगे। इन तीन जिलों में वह कोरोना वायरस संक्रमण पर नियंत्रण करने के लिए चल रहे अभियान की हकीकत परखने के साथ स्थलीय निरीक्षण भी करेंगे।

कोरोना वायरस संक्रमण की सेकेंड स्ट्रेन की चपेट में आ चुके मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उबरने के बाद अब ताबड़तोड़ दौरे कर रहे हैं। प्रदेश के सभी 18 मंडलों में जाकर कोरोना वायरस नियंत्रण के हो रहे काम को परखने के बाद अब वह जिले-जिले में जाकर हकीकत परख रहे हैं।

इस दौरान वह एक या दो गांव का भी भ्रमण कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने रविवार को झांसी और बांदा का दौरा किया था जबकि शनिवार को इटावा व कानपुर शहर में जाकर नियंत्रण के काम को परखा था।

Loading...

Check Also

बाल विकास सेवा व पुष्टाहार विभाग में 23 आश्रितों को कनिष्ठ सहायक व 01 को चतुर्थ श्रेणी पद पर मिली तैनाती

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : बाल विकास सेवा व पुष्टाहार विभाग में शनिवार को …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com