नई दिल्ली: गैर-सब्सिडी और सब्सिडी वाला सिलेंडर अब सस्ता मिलेगा. तेल कंपनियों ने एलपीजी सिलेंडर के दामों में बड़ी कटौती कर दी है.
फिलहाल इंडियन ऑयल की कंपनी इंडेन के सिलेंडरों के नए दाम इंडियन ऑयल की वेबसाइट पर जारी कर दिए गए हैं. बता दें कि घरेलू प्रयोग में लाए जाने वाले सिलेंडर के साथ-साथ तेल कंपनियों ने 19 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडर का दाम भी कम कर दिए हैं.
देश के चार बड़े महानगरों में गैर-सब्सिडी वाले सिलेंडर के दाम में 3.50 रुपये से अधिक की कटौती की गई है. 1 अप्रैल को दिल्ली में 653.50 रुपये, कोलकाता में 676 रुपये, मुंबई में 625 रुपये और चेन्नई में 663.50 रुपये था.
अब 1 मई से दिल्ली में यह घटकर 650.50 रुपये, कोलकाता में 674 रुपये, मुंबई में 623 रुपये और चेन्नई में 663 रुपये हो गया है.